भागलपुर। भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड अंतर्गत ममलखा पंचायत के वार्ड एक स्थित जल नल योजना की जलमीनार महज 10 सेकेंड में गंगा की धारा में समा गई। गंगा के किनारे बसे इस क्षेत्र में तेज कटाव हो रहा है, जिससे रजंदीपुर से शंकरपुर के बीच कई गांवों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रजंदीपुर, संतनगर, फरका, इंग्लिश, मसादु सहित अन्य गांव भी कटाव की जद में हैं। फरका पंचायत के वार्ड तीन और सात में कटाव तेजी से जारी है, जिससे लगभग दो दर्जन घर कभी भी गंगा में समा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डर के साए में जी रहे ग्रामीण अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले चुके हैं। उनका कहना है कि सरकारी स्तर से उन्हें किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल रही है, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं। सरकारी मदद के अभाव में वे बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन गुजारने को मजबूर हैं।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
बजट में कमी के चलते केजरीवाल की इस योजना पर लगेगा ब्रेक!
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope