भागलपुर । बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में सोमवार को श्रावण महीने के पहले दिन गंगा स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, पवित्र श्रावण मास की शुरुआत के दिन कुछ लोग नवगछिया के मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। इसी बीच, स्नान के दौरान कई युवक लगाए बैरिकेडिंग के आगे चले गए और नदी की तेज धार में पहुंच गए तथा बहने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी दौरान चार युवक नदी में डूब गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
एक अधिकारी ने बताया कि तीन शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि एक युवक लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। सभी लोग नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे।
डूबने वालों में शिवम कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार और संजीव कुमार शामिल हैं। गोताखोरों की मदद से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बरसात में बिहार की सभी नदियां उफान पर हैं।
--आईएएनएस
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope