भागलपुर। भागलपुर राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव द्वारा भाजपा के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद, राजद पार्टी ने रविवार को शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस प्रेस वार्ता में भागलपुर नगर निगम के उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन, राजद महिला जिला अध्यक्ष सीमा जयसवाल और पार्टी के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
प्रेस वार्ता के दौरान, डॉक्टर सलाउद्दीन हसन ने बताया कि चंद्रशेखर यादव ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। चंद्रशेखर यादव ने कहा कि उनके बयान को मीडिया द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था, लेकिन जब उन्होंने मीडिया से सुना कि यह बयान विवादित हो सकता है, तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह गलती थी। यादव ने आगे कहा कि भविष्य में इस तरह के बयान नहीं दिए जाएंगे और उन्होंने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजद के इस कदम ने पार्टी की तरफ से विवाद को सुलझाने की कोशिश को दर्शाया है, और बयान को लेकर पैदा हुए विवाद को शांत करने के लिए यह माफी एक महत्वपूर्ण पहल रही है।
‘बच्चा किसी हार्ड ऑबजेक्ट से टकराया’, बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत पर बोले सीएमओ दीपक शर्मा
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope