रामनगर। दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर शराबियों और शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर थाना ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में हरिनगर बेला गोला से अंग्रेजी शराब की एक खेप बरामद की गई। थानाध्यक्ष सह निरीक्षक ललन कुमार के निर्देश पर एसआई सतीश कुमार और पीएसआई राजन कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जिसमें कारोबारी अनिल केशरी, पुत्र कृष्णा केशरी, को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा, "शराब कारोबार में संलिप्त धंधेबाज किसी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे।" उनके अनुसार, यह कार्रवाई आगामी त्योहारों को लेकर शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए की गई है, ताकि सार्वजनिक शांति बनाए रखी जा सके।
रामनगर पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में शराब के कारोबार पर लगाम कसने के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाया है।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope