बेगूसराय । बेगूसराय के एनडीए उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वह बिल्कुल ही सच कहा है। आज वही लोग सनातन के विरोध में दुष्प्रचार कर रहे हैं और लोगों को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं, जो मुगल मानसिकता के लोग हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीते दिनों तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने का वीडियो शेयर किया था और इसी बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 साल पूर्व के एक और वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि ये लोग मुगल मानसिकता के लोग हैं। आज जब नवरात्र चल रहा है तो वो मछली खाने का प्रचार कर रहे हैं।
पीएम ने कहा कि तेजस्वी के पिता एक साल पहले जब सावन का माह था, तब उनके घर में मटन बन रहा था।
गिरिराज सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे के संबंध में कहा कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है और उसमें किसी को सम्मान नहीं दिया जाता। जब सीताराम येचुरी अध्यक्ष थे तो उनका कुर्ता फाड़कर उन्हें बाहर निकला गया था।
गिरिराज सिंह को उम्मीद है कि वो इस बार भी बेगूसराय सीट जीतेंगे।
--आईएएनएस
सजा मिलने के बाद गले में तख्ती, हाथ में बरछा लिए नजर आए सुखबीर सिंह बादल
महाराष्ट्र: पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, मुंबई के आजाद मैदान में तैयारी जारी
दिल्ली में सांस पर संकट बरकरार, AQI 300 पार
Daily Horoscope