बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल और ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर तीन परीक्षार्थियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, तीन छात्र एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्नातक की परीक्षा देने हिलसा जा रहे थे। इसी क्रम में रामभवन गांव के समीप मोटरसाइकिल चालक ने एक ट्रक से साइड लेने की कोशिश की, तभी ट्रक पर से चालक का नियंत्रण हट गया और समीप से गुजर रहे मोटरसाइकिल और एक ऑटो को टक्कर मार दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एकंगरसराय के थाना प्रभारी रविन्द्र पासवान ने बताया कि इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों परीक्षार्थियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो पर सवार छह लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नालंदा जिले के धर्मपुर गांव निवासी सुजीत कुमार, गया जिले के इस्लामपुर निवासी सोनू कुमार और गया के फतेहपुर निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरर हो गया।
--आईएएनएस
ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद 2 किसान संगठनों ने वापस लिया आंदोलन, भानु गुट और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किया ऐलान
26 जनवरी हिंसा: राकेश टिकैत, अन्य किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर
गणतंत्र दिवस हिंसा : सुप्रीम कोर्ट में पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच की सिफारिश
Daily Horoscope