बांका। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने जहां पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की एक बैठक बुलाई है वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुशवाहा किसी और की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे तीन बार पार्टी में आए और पार्टी ने उन्हें इज्जत देकर एमएलए, सांसद और पार्टी का नेता बनाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपनी समाधान यात्रा के क्रम में नीतीश सोमवार को बांका पहुंचे। पत्रकारों ने यहां जब उनसे उपेंद्र कुशवाहा द्वारा एक प्रश्न पूछा तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि उन्हें हमलोगों ने कितना बढ़ाया है। आज जब आप पूछ रहे हैं, तो बोलना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि कुशवाहा के लिए क्या-क्या नहीं किया। हमने उनको एमएलए बनाया, पार्टी का लीडर भी बनाया.. इसके बावजूद भाग गए, फिर आ गए एक बार, तो राज्यसभा का सदस्य बना दिए, फिर भाग गए तो तीसरी बार आ गए और अब क्या-क्या बोल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि पता नहीं उन्हें क्या हो गया है, किसकी भाषा बोल रहे हैं। दो महीने के अंदर ऐसा क्या हो गया समझ में नहीं आ रहा है। इस मामले पर रोज बोलना और उसके प्रचार का मतलब है कि किसी और के लिए बोल रहे हैं तो इसका प्रचार हो रहा है।
उन्हें कहीं जाना है तो जायें, फैसला उनको लेना है।(आईएएनएस)
IPL : हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope