• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

औरंगाबाद के स्वच्छता योद्धा संजय शर्मा ने निःशुल्क सेवा से गढ़ी मिसाल, 11 वर्षों से गांव-गांव में फैला रहे स्वच्छता का संदेश

Aurangabad Swachhata Yodha Sanjay Sharma sets an example with free service, spreading the message of cleanliness in every village for 11 years - Aurangabad News in Hindi

औरंगाबाद (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को धरातल पर उतारने के लिए औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के बलिकरना ग्राम निवासी संजय शर्मा बीते 11 वर्षों से निःशुल्क सेवा कर रहे हैं। वह न केवल अपने गांव की सड़कों और नालियों की सफाई करते हैं बल्कि आसपास के गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। मीडिया टीम जब बलिकरना गांव पहुंची तो देखा कि संजय शर्मा खुद गांव के लोगों के साथ झाड़ू लगाकर सड़क और नाली की सफाई में जुटे हुए थे। बातचीत में उन्होंने बताया कि 2013 में प्रधानमंत्री मोदी के पटना के गांधी मैदान में दिए गए स्वच्छता मिशन के संदेश से प्रेरित होकर उन्होंने यह संकल्प लिया था। तब से आज तक वह लगातार इस काम में जुटे हैं और पूरे जिले में घूम-घूम कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। संजय शर्मा ने प्रधानमंत्री की शौचालय योजना की भी सराहना की और कहा कि इस योजना ने गांवों में शौचालय की समस्या को काफी हद तक खत्म कर दिया है। इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। आज गांव से लेकर शहर तक साफ-सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
गांव के लोगों का कहना है कि संजय शर्मा पिछले 14-15 वर्षों से बिना किसी सरकारी मदद के यह काम कर रहे हैं। निःस्वार्थ भाव से की जा रही उनकी यह सेवा पूरे जिले के लिए मिसाल है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से मांग की है कि संजय शर्मा जैसे स्वच्छता योद्धा को सम्मानित किया जाए, ताकि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और भी बढ़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Aurangabad Swachhata Yodha Sanjay Sharma sets an example with free service, spreading the message of cleanliness in every village for 11 years
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aurangabad, swachhata, yodha sanjay sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, aurangabad news, aurangabad news in hindi, real time aurangabad city news, real time news, aurangabad news khas khabar, aurangabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved