• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

औरंगाबाद में बाढ़ का कहर : सोन नदी में फंसे 5 भेड़ पालक और 600 भेड़ें, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

Aurangabad. Flood havoc in Aurangabad: 5 sheep herders and 600 sheep trapped in Son river, appealed to the administration for help - Aurangabad News in Hindi

औरंगाबाद। बिहार में भारी बारिश के चलते सभी नदियों में जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे जिला के कई इलाकों में पानी भर गया है और यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। खासकर दाउदनगर के पास सोन नदी में जलस्तर इतना बढ़ गया है कि 5 भेड़ पालक और करीब 600 भेड़ें फंस गई हैं। इन भेड़ पालकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, और इस समय प्रशासनिक स्तर पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर राहत कार्य शुरू किया गया है।
ओबरा बेल रोड पर अदरी नदी के पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है, जिससे पुल पार करना बेहद खतरनाक हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, यह पुल अब जर्जर हो चुका है और इसकी मरम्मत की सख्त जरूरत है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में कई बाइक सवार पुल से गिरकर जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन से इस पुल की पुनर्निर्माण की मांग की है ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके।

दाउदनगर के गडेरी मुहल्ले के निवासी पांच भेड़ पालक, जो तीन दिन पहले अपनी भेड़ों को चराने सोन नदी के टीले पर गए थे, अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण वहां फंस गए। भेड़ पालक अर्जुन कुमार पाल ने बताया कि सोन नदी के टीले पर रातोंरात जलस्तर इतना बढ़ गया कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई शुरू की है और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर राहत कार्य जारी है। हालांकि, सीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला।

अभी तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आई है, और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से इस आपात स्थिति से निपटने में लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Aurangabad. Flood havoc in Aurangabad: 5 sheep herders and 600 sheep trapped in Son river, appealed to the administration for help
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aurangabad, flood, havoc, aurangabad, 5 sheep, herders, 600 sheep, trapped, son river, appealed, administration, help, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, aurangabad news, aurangabad news in hindi, real time aurangabad city news, real time news, aurangabad news khas khabar, aurangabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved