औरंगाबाद। जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रफीगंज-गोह पथ पर मखदुमपुर गोवर्धन बिगहा के पास हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि विनोद चंद्रवंशी की 40 वर्षीय पत्नी नीलम कुमारी अपने 18 वर्षीय बेटे शुभम कुमार के साथ बाइक पर सवार थीं। वे गोह के जगदीशपुर गांव में अपने रिश्तेदार नीतीश कुमार के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रही थीं। दोपहर करीब 1 बजे, जब वे मखदुमपुर गोवर्धन बिगहा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में नीलम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों सुधीर कुमार, छोटू कुमार, पूर्व मुखिया शहजादा शाही और फहद शाही ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज ले गई, जहां डॉक्टरों ने नीलम कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतका के पति विनोद चंद्रवंशी पंजाब के लुधियाना में मजदूरी करते हैं। जब इस दर्दनाक हादसे की खबर परिवारवालों को मिली, तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रफीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है और अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।
तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने एक और परिवार उजाड़ दिया। ऐसे हादसों से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना ज़रूरी है।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope