• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार में वीर के विजयोत्सव में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का बना रिकॉर्ड, गृह मंत्री ने कहा, 'इतिहास ने कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया'

In Bihar, a record was made for hoisting the national flag in the celebration of Veer, the Home Minister said, History has done injustice to Kunwar Singh - Arrah News in Hindi

आरा (बिहार)। स्वतंत्रता आंदोलन की पहली लडाई के योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के मौके पर शनिवार को बिहार के भोजपुर के दुलौर के मैदान में 77 हजार से अधिक तिरंगा लहरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।
इस मौके पर उपस्थित देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के वीरता की गाथा की तुलना में इतिहास ने उनके साथ अन्याय किया। उन्होंने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में जिस तरह लोग उनके विजयोत्सव कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं, वही इस बात का प्रमाण है कि वे कितने महान थे।

जगदीशपुर के दुलौर मैदान में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में कुंवर सिंह को श्रद्धाजंलि देते हुए शाह ने कहा कि इतिहास ने बाबू कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया। उनकी वीरता के अनुरूप उन्हें जगह नहीं दी गई। आज बिहार की जनता पलक पांवड़े बिछाकर उनका नाम एक बार फिर से अमर कर रही है।

उन्होंने कहा कि 58 साल के सार्वजनिक जीवन में अनेक प्रकार की रैलियों में गया हूं, लेकिन आरा में राष्ट्रभक्ति का ये उफान देखकर नि:शब्द हूं। ऐसा कार्यक्रम जीवन में कभी नहीं देखा।

उन्होंने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जितने लोग इस बडे पंडाल में हैं उससे अलग पांच किलोमीटर तक हाथ में तिरंगा लिए लोग सड़कों पर वंदे मातरम का नारा लगा रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कुंवर सिंह की स्मृति में जगदीशपुर में उनका भव्य स्मारक बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि उसमें 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों की स्मृति में स्मारक बनाया जाएगा।

गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 123 करोड़ लोगों का मुफ्त टीकाकरण नहीं करते तो न जाने कितने लोग कोरोना महामारी से मारे जाते। उन्होंने कहा कि अमीर तो वैक्सीन लगवा लेते, लेकिन दलित, आदिवासी, शोषित कहां लगवाते। उन्होंने कई केंद्र प्रायोजित योजनाओं का भी जिक्र किया।

शाह ने इस समारोह में विपक्ष पर निशना साधने से नहीं चूके। उन्होंने राजद शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल को याद कराना जरूरी है। बिहार में जंगलराज को कोई भूल सकता है क्या। यही बिहार था जहां सरेआम हत्या होती थी। बिजली नहीं थी। जाति के नाम पर भेदभाव होता था। नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने बिहार को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर ले जाने का काम किया।

इससे पूर्व शाह कुंवर सिंह के किला गए जहां कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद समारोह के पूर्व शाह ने तिरंगा झंडा फहराया। इसके बाद पंडाल में बैठे लोगों ने भी तिरंगा लहराया। बताया जाता है कि करीब 77 हजार से अधिक तिरंगा यहां फहराया गया। इसकी संख्या अभी और बढ सकती है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In Bihar, a record was made for hoisting the national flag in the celebration of Veer, the Home Minister said, History has done injustice to Kunwar Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar, veer victory, national flag hoisting, record, home minister amit shah, history, with kunwar singh, injustice done, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, arrah news, arrah news in hindi, real time arrah city news, real time news, arrah news khas khabar, arrah news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved