• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

असम में जनसभा के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी

माजुली। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने असम के माजुली द्वीप के बाढ़ और क्षरण से बचाव के लिए शुक्रवार को सुरक्षा कार्यो की आधारशिला रखी। लेकिन, जैसे ही जनसभा को संबोधित करने के बाद सीट पर बैठे उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर तैनात चिकित्सकों का एक दल गडकरी को देखने के लिए मंच पर पहुंचा। चिकित्सकों ने गडकरी का शर्करा स्तर और रक्तचाप की जांच की और उन्हें खाने के लिए एक केला दिया। स्पीकरों की ध्वनि काफी कम कर दी गई और उनकी सुविधा के लिए उनके पास पेडेस्टल पंखा लगा दिया गया। गडकरी करीब एक घंटा भाषण देने के बाद अपनी कुर्सी पर अपना सिर पीछे टिकाकर आराम करते दिखे। माजुली के जिला चिकित्सा अधिकारी शशिधर फुका ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी का रक्तचाप अस्थाई रूप से बढ़ गया था और अब वह खतरे से बाहर हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि माजुली द्वीप को बाढ़ और क्षरण से बचाव के लिए प्रारंभ की गई विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के पश्चात इस द्वीप का सिकुडऩा रुक जाएगा। जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण, सडक़, परिवहन तथा राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि संभव है कि जो जमीन पानी के अंदर जा चुकी है, वह भी प्राप्त हो जाए। इसे उचित भूमि प्रबंधन प्रणाली के तहत माजुली की मुख्य भूमि से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि योजना के अनुरूप कार्य प्रारंभ हो जाएंगे और दो कार्य-मौसमों में खत्म हो जाएगा। जल संसाधन मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी। समिति की सिफारिशों के आधार पर ब्रह्मपुत्र बोर्ड ने बाढ़ और क्षरण से द्वीप को बचाने के लिए जनवरी, 2004 से विभिन्न चरणों में सुरक्षा कार्य प्रारंभ किए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nitin Gadkari Complains of Uneasiness After Addressing Public Meet
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union shipping minister, nitin gadkari, uneasiness, public meeting, majuli island, assam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mangaldoi news, mangaldoi news in hindi, real time mangaldoi city news, real time news, mangaldoi news khas khabar, mangaldoi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved