गुवाहाटी। असम के कोकराझार जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के वार्ता विरोधी गुट के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जबकि केएलओ के चार अन्य सदस्यों को पकड़ लिया गया, जबकि दो भागने में सफल रहे। पुलिस ने कहा कि जिले के चक्रक्सिला हिल्स इलाके में उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर प्रतिबंधित उग्रवादी समूह के सदस्यों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
असम पुलिस के महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार भुइयां ने आईएएनएस को बताया- जिले के चक्रक्सिला हिल्स में सोमवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस और केएलओ समूह के बीच झड़प हुई। ऑपरेशन में संगठन के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हम बाकी दो कैडरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
वर्तमान में केएलओ के तीन खंड सक्रिय हैं। जीवन सिंहा के नेतृत्व वाला तबका केंद्र सरकार के साथ शांति वार्ता कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालांकि, अन्य दो धड़े अब भी वार्ता की मेज पर आने को तैयार नहीं हैं।
--आईएएनएस
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope