गुवाहाटी। भारतीय वायु सेना ने सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के सहयोग से अरुणाचल प्रदेश के आसमान से लापता हुए एएन-32 विमान के लिए मंगलवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू कर दिया। विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा कि तलाशी एवं बचाव (एसएआर) अभियान मंगलवार को मौसम साफ होने के चलते फिर से शुरू कर दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दो एमआई 17 और एक एएलएच पहले से ही सेना और आईटीबीपी की ग्राउंड पार्टी के साथ तैनात हैं। ट्रांसपोर्टर विमान सोमवार को जोरहाट से दोपहर 12.27 बजे मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए रवाना हुआ। विमान में वायुसेना के कर्मी सवार थे और उसने आखिरी बार करीब दोपहर एक बजे ग्राउंड एजेंसियों से संपर्क किया था।
इसके बाद, विमान के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने कहा कि विमान अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सका, जिसके बाद वायुसेना की ओर से तलाशी अभियान शुरू किया गया। विमान को खोजने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को लगा दिया गया है। लापता विमान की खोजबीन के लिए सोमवार को भारतीय वायु सेना के सी-130, एएन-32 विमान, भारतीय वायुसेना के दो एमआई-17 और भारतीय सेना के एएलएच हेलीकॉप्टरों को लगाया गया।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope