• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए असम के जवान को सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

Hundreds bid farewell to Assam braveheart martyred in J&K - Guwahati News in Hindi

गुवाहाटी। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ ग्रेनेड हमले में शहीद हुए पैरा-मिल्रिटी जवान मृत्युंजय चेतिया को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। सीआरपीएफ ने देश की ओर से शहीद हुए अधिकारी को श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद के अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारियों, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, परिवार के सदस्य और दोस्त मौजूद रहे। असम के इस बहादुर शहीद को धेमाजी जिले के उसके पैतृक गांव सिसिबोरगांव में अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी गई।

धेमाजी के उपायुक्त एन.पवार ने राज्य सरकार की ओर से 27 वर्षीय जवान को श्रद्धांजलि दी। चेतिया 2017 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। राज्य सरकार ने शहीद के परिजनों को 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल ने भी चेतिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "असम के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान मृत्युंजय चेतिया ने अनुकरणीय वीरता का प्रदर्शन किया और जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।"

बता दें कि आतंकवादियों ने बुधवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल के दुडरम्मा इलाके में तौहीद चौक पर सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंका था। इसमें चेतिया समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में चेतिया ने श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

चेतिया पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों में शहीद होने वाले उत्तर-पूर्व क्षेत्र के चौथे जवान हैं। इससे पहले 1 दिसंबर को मणिपुर के कांगपोकपी जिले के बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर पाओटिनैट गुईटे, 13 नवंबर को असम के धुबरी जिले के हरधन चंद्र रॉय और 8 नवंबर को त्रिपुरा के बीएसएफ कांस्टेबल सुदीप कुमार शहीद हुए थे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hundreds bid farewell to Assam braveheart martyred in J&K
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hundreds bid farewell to assam braveheart martyred in jandk, assam braveheart martyred, mrityunjoy chetia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, guwahati news, guwahati news in hindi, real time guwahati city news, real time news, guwahati news khas khabar, guwahati news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved