गुवाहाटी । असम पुलिस ने असम-त्रिपुरा सीमा से 2.4 करोड़ रुपये मूल्य के गांजे की एक बड़ी खेप जब्त की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
असम के करीमगंज जिले के चुरैबाड़ी चेकपोस्ट पर शनिवार शाम एक ट्रक
से तस्करी किए गए पदार्थ बरामद किए गए। यह खेप त्रिपुरा से आ रही थी।
पुलिस
ने पंजाब के फरीदकोट जिले के रहने वाले परविंदर सिंह और त्रिपुरा के
सिपाहीजला के रहने वाले ज्वेल हुसैन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि दोनों एक बड़े तस्करी गिरोह की ओर से खेप ले जा रहे थे।
एक
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की देर शाम एक 18 पहिया ट्रेलर
ट्रक में कंटेनर के साथ रबर के अर्क से लदा अगरतला से असम होते हुए दिल्ली
जा रहा था। ट्रक जब चुराईबाड़ी गेट पर पहुंचा तो रबर के अर्क से भरे 72
ड्रमों से कुल दो टन चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने दावा किया कि गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपये होगी।
ट्रक पुलिस हिरासत में था और गिरफ्तार दो लोगों से पूछताछ जारी है।
घटना
की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी दिबाकर गोगोई ने कहा कि उन्होंने नारकोटिक
ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की विशिष्ट धारा के तहत मामला दर्ज
किया है।
--आईएएनएस
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope