• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चीन से पानी के जरिए आ रहा खतरा, असम में अलर्ट जारी

China warns India of flood like situation after heavy rainfall: Assam, Arunachal Pradesh on high alert - Guwahati News in Hindi

नई दिल्ली। चीन ने एक बार फिर से भारत के लिए परेशानी की स्थिति पैदा कर दी है। इस बार चीन ने एक अलर्ट जारी किया है। भारत में ब्रह्मपुत्र के नाम से मशूहर चीन की सांगपो नदी का
लगातार हो रही बारिश से जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसे लेकर चीन ने भारत से भी जानकारी साझा करते हुए सतर्क रहने को कहा है क्योंकि इससे असम के निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। जल संसाधन मंत्रालय की मानें तो सांगपो नदी इतने उफान पर है कि इसने 150 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

चीनी मीडिया की मानें तो चीन ने सांगपो (ब्रह्मपुत्र) नदी में 9020 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। चीन द्वारा जानकारी साझा करने के बाद ब्रह्मपुत्र नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। असम के ऊपरी सियांग जिलों के लोगों को सतर्क किया गया है। चीन की इस चेतावनी को देखते हुए असम में डिब्रूगढ़ के अफसरों को जिला मुख्यालय नहीं छोडने की हिदायत दी है। अफसरों को बताया गया है कि चीन द्वारा पानी छोड़े जाने पर ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ गया तो भीषण बाढ़ आ सकती है।

अरुणाचल प्रदेश के सांसद निनोंग एरिंग ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि चीन ने सियांग/ब्रह्मपुत्र नदी के लिए भारत को बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। खबरों के मुताबिक, नदी का पानी जिस खतरनाक रूप से बढ़ रहा है उससे मोटरबोट और नौका से रेस्क्यू बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। पूर्वी सियांग जिला प्रशासन ने असम के मोहन बाड़ी, डिब्रूगढ़ में वायुसेना बेस के स्टेशन कमांडर को एक आग्रह पत्र भेजा है।

पत्र में कहा गया है कि द्वीप में चॉपर्स की लैंडिंग संभव नहीं है, इसलिए यह केवल वायुसेना ही फंसे लोगों को वहां से बचा सकती है। वायुसेना के सूत्रों ने पत्र मिलने की पुष्टि की है। राहत और बचाव कार्य शुरू होने के लिए टीम पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-China warns India of flood like situation after heavy rainfall: Assam, Arunachal Pradesh on high alert
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: china warns india, flood of india, heavy rainfall, assam, arunachal pradesh on high alert, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, guwahati news, guwahati news in hindi, real time guwahati city news, real time news, guwahati news khas khabar, guwahati news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved