गुवाहाटी। असम पुलिस ने ऑनलाइन आवेदन के जरिए ऋण देने के बहाने लोगों को धोखा देने के आरोप में गुरुवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान असदुल इस्लाम, उमर सादिक, जहांगीर अली, वसीम अकरम और मजाहरुल इस्लाम के रूप में की गई है।
पुलिस ने इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये हैं।
खूफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए मोरीगांव पुलिस ने मोइराबारी के उरलकोटा में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने कहा, आरोपियों ने दिल्ली में जन्मे एक व्यक्ति के पैन और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, जिस पर उन्होंने कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर लगा दी।
पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से ऋण देने की आड़ में कई पीड़ितों से बड़ी मात्रा में पैसे चुराने के लिए इस रणनीति का इस्तेमाल किया।
पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।
--आईएएनएस
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
चीन के साथ संबंधों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में दी जानकारी
इजरायल-फिलिस्तीन: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पारित किया प्रस्ताव, 'दो राज्य समाधान' को बताया स्थायी शांति का एकमात्र रास्ता
Daily Horoscope