• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बाल विवाह रोकने के लिए असम सरकार की खास योजना, छात्राओं को दी जाएगी स्कॉलरशिप

Assam governments special plan to stop child marriage, scholarship will be given to girl students - Guwahati News in Hindi

गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी शासित असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने प्रदेश में बाल विवाह को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है।
पत्रकारों से बात करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए असम सरकार ने एक बड़े प्रयास की शुरुआत की है। जो भी छात्रा कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई करेगी, उनको महीने में 1,000 रुपये और जो छात्रा पोस्ट ग्रेजुएशन करेगी उसको 2,500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। हमारा लक्ष्य यही है कि छात्रा अपने दम पर पढ़ें और माता-पिता के ऊपर निर्भर नहीं हो। हमारा आकलन है कि ऐसा होने से असम में बाल विवाह में कमी आएगी।

हेमंत बिस्वा सरमा ने असम में बाल विवाह को कम करने के लिए इस योजना को एक बड़ा कदम बताया है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप देने की योजना से वो आत्मनिर्भर बनेंगी और खुद की पढ़ाई का खर्च वो स्वयं उठा सकेंगी।

बता दें कि असम सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को असम का स्थायी निवासी और अविवाहित होना चाहिए। इसके अलावा सांसद और विधायक की बेटियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, "2026 तक बाल विवाह को समाप्त करने के लिए नवरात्रि पर बाल विवाह के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक चरण में प्रवेश कर गई है, क्योंकि हमने 'निजुतमोईना' के तहत मासिक वित्तीय सहायता वितरित करना शुरू कर दिया है। हर महीने की 11 तारीख को कॉलेज में पढ़ रहीं असम की बेटियों को एक निश्चित राशि मिलेगी।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Assam governments special plan to stop child marriage, scholarship will be given to girl students
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: guwahati, bharatiya janata party, assam, himanta biswa sarma, child marriage, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, guwahati news, guwahati news in hindi, real time guwahati city news, real time news, guwahati news khas khabar, guwahati news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved