गुवाहाटी। असम के कछार जिले में एक किशोरी ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद सोमवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। लड़की की पहचान जिले के गनीरग्राम गांव निवासी अस्मा बेगम के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल मेहता ने आईएएनएस को बताया, बोर्ड द्वारा आज परिणाम घोषित किए जाने के बाद अस्मा बेगम को पता चला कि वह परीक्षा पास नहीं कर पाई है।
पुलिस के मुताबिक करीब एक घंटे बाद वह पास की बराक नदी पर गई और उसमें छलांग लगा दी। घटना को एक पड़ोसी ने देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी।
महट्टा ने कहा, जैसे ही हमें सूचना मिली, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मौके पर पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्य से नदी से लड़की का शव बरामद किया गया।
अस्मा बेगम कछार जिले के शांतिपुर बेगम आबिदा गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं।
--आईएएनएस
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गाँधी...देखे तस्वीरें
केंद्र सरकार ने ताजा हिंसा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मणिपुर भेजा
उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाया, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना
Daily Horoscope