• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

असम में भाजपा की जीत पर ब्रेक लगाने के लिए AIUDF नहीं लड़ेगी उपचुनाव: बदरुद्दीन अजमल

AIUDF will not contest by-elections to put brakes on BJPs victory in Assam: Badruddin Ajmal - Guwahati News in Hindi

गुवाहाटी । ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने बुधवार को कहा कि असम में होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि यह फैसला भाजपा को सीटें जीतने से रोकने के लिए लिया गया है।
बदरुद्दीन अजमल ने पहले घोषणा की थी कि पार्टी सामागुरी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। हालांकि, उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया और पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

अजमल ने कहा, "यदि हम उपचुनाव वाली पांच सीटों में से किसी पर भी उम्मीदवार उतारते हैं, तो भाजपा को फायदा होगा। हम इस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को बढ़त नहीं देना चाहते। एआईयूडीएफ का मकसद भाजपा की जीत पर ब्रेक लगाना है और इसीलिए हमने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।"

एआईयूडीएफ के नेता बदरुद्दीन अजमल को इस साल के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने धुबरी से हराया था। हुसैन लंबे समय तक सामागुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अजमल के खिलाफ धुबरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था।

रकीबुल हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एआईयूडीएफ प्रमुख को 10 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था। इस बीच, लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उनकी विधानसभा सीट सामागुरी रिक्त हो गई और वहां उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया। कांग्रेस ने आगामी उपचुनाव के लिए सामागुरी सीट से रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील को टिकट दिया है।

अजमल ने कहा, "धुबरी में रकीबुल हुसैन के साथ मेरे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उनके बेटे के साथ मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मेरी इच्छा है कि उपचुनाव में उन्हें सामागुरी से विधायक चुना जाए। वह आशीर्वाद लेने के लिए मेरे घर आए थे।"

वहीं दूसरी ओर, भाजपा इस बार सामागुरी से कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है। सत्तारूढ़ पार्टी ने उपचुनाव के लिए अपने शीर्ष नेताओं को प्रचार में लगा दिया है। पार्टी धोलाई, सामागुरी और बेहाली के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। सामागुरी से डी. रंजन सरमा, बेहाली से दिगंता घटोवार और धोलाई से निहार रंजन दास चुनावी मैदान में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AIUDF will not contest by-elections to put brakes on BJPs victory in Assam: Badruddin Ajmal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, assam badruddin ajmal, by-election, aiudf, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, guwahati news, guwahati news in hindi, real time guwahati city news, real time news, guwahati news khas khabar, guwahati news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved