गुवाहाटी। सेना में 30 साल तक सेवा देने के बाद मोहम्मद अजमल हक को आज खुद
को भारत का नागरिक होने के सबूत देने पड रहे है। असम की पुलिस ने मोहम्मद
अजमल हक को बांग्लादेश घुसपैठिया करार देते हुए उन्हें नोटिस जारी कर अपने
भारतीय नागरिक होने के सबूत देने को कहा है। अजमल ने कहा है कि यह नोटिस
उन्हें देर से मिला और इस कारण से पेशी की पहली तारीख 11 सितंबर को
ट्राइब्यूनल के सामने हाजिर नहीं हो सके। उन्होंने बताया है कि अब वह 13
अक्टूबर को पेश होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस नोटिस से नाराज हक ने कहा है कि छह महीने
की सैन्य प्रशिक्षण के बाद मैंने सेना की तकनीकी विभाग में जुड़ा। मैं
पंजाब के खेमकरन सेक्टर और कलियागांव में एलओसी पर, भारत-चीन सीमा पर
त्वांग में, लखनऊ में, कोटा में सेवाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ
वक्त सिकंदराबाद स्थित रक्षा प्रबंधन कॉलेज में भी काम किया।
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने रखी मांगें
कपिल सिब्बल ने कहा- कांग्रेस छोड़ दी, निर्दलीय के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, 'भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना'
Daily Horoscope