ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने
अपने पहले बड़े अभियान में भारत-म्यांमार सीमा से लगे चांगलांग जिले के
लुंगपांग गांव में ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनजी) के उग्रवादी संगठन
का एक शिविर होने का भंडाफोड़ किया।
अधिकारी ने कहा कि कुछ महीनों की कड़ी निगरानी और सावधानीपूर्वक निगरानी के
बाद पुलिस अधीक्षक, स्टेट टास्क फोर्स रोहित राजबीर सिंह और चांगलांग के
पुलिस अधीक्षक मिहिन गाम्बो के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने रीमा पुटोक के
एक जंगली सीमावर्ती इलाके में ईएनएनजी का शिविर होने का भंडाफोड़ किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि,
पुलिस कार्रवाई को भांपते हुए भूमिगत कार्यकर्ताओं के शिविर से भाग जाने
की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक एके 47 राइफल, एक एम-16 राइफल,
एक हथगोला, छह मैगजीन, गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा और आपत्तिजनक दस्तावेज
बरामद किए हैं। बाद में पुलिस ने शिविर को जला दिया।
--आईएएनएस
सिखों के प्रभाव वाले देशों से चल रहा है भारत में अलगाववादी एजेंडा
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope