• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL-11 -रोमांचक मुकाबले में जीती हैदराबाद सनराइजर्स, अंकतालिका में शीर्ष पर

Ipl-11 hyderabad  won the match -  News in Hindi

हैदराबाद। यहां राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 39वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम को 5 रन से हरा दिया। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलूरू की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 141 रन ही बना पाई। बेंगलूरु की ओर से मनन बोहरा ओपनर बल्लेबाज के रूप में उतरे लेकिन मात्र आठ रन बनाकर ही संदीप शर्मा का शिकार बने।
पार्थिव पटेल ने 20 रन की पारी खेली। उन्हें शाकिब ने पगबाधा आउट किया। कप्तान विराट कोहली ने 39 रनों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। एबी डिविलियर्स मात्र पांच रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। ग्रेंडहोम ने अंतिम ओवरों में तेज पारी खेलने की कोशिश की लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 29 गेंदों पर दो छक्कों व एक चौके की मदद से 33 रन की पारी खेली। अली ने दस रनों का योगदान दिया। मंदीप सिंह 21 रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से शाकिब अल हसन ने दो, संदीप शर्मा, कौल और राशिद खान और भुवनेश्वर के खाते में एक-एक विकेट आया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 10 विकेट पर 146 रन का स्कोर खड़ा किया है। कप्तान विलियम्सन ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
हैदराबाद के लिए शिखर धवन (13) और एलेक्स हेल्स (5) की जोड़ी ने शुरुआत की। पहले 2 ओवर तक दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर शुरुआत की। लेकिन तीसरा ओवर फेंकने आए टिम साउदी ने एलेक्स हेल्स (5) को बोल्ड कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।
साउदी का यह पहला ही ओवर था। इसके बाद केन विलियम्सन शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास ही कर रहे थे कि धवन ने पावरप्ले का लाभ उठाने के लिए सेराज को फाइन लेग पर छक्का जडऩे का प्रयास किया। लेकिन वहां खड़े टिम साउदी ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की और इस तरह 38 के स्कोर पर हैदराबाद ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।
शिखर के बाद क्रीज पर आए मनीष पांडे (5) इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। मनीष इस पारी में सिर्फ 7 बॉल ही खेल पाए और युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली के हाथ कैच आउट करा दिया। पांडे ने चहल की इस बॉल को बेहद हल्के ढंग से ढकेला, कवर्स पर खड़े विराट ने इसे तोहफे के रूप में लपक कर तीसरा झटका दिया।
इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन के साथ शाकिब अल हसन ने हैदराबाद की पारी को संभाला। तीन विकेट गिरने के बाद शाकिब और विलियम्सन के साथ मिलकर टीम को संभाला और फिर सही मौका ताडक़र तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। इस बीच कप्तान केन विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर की 8वीं फिफ्टी पूरी कर ली। विलियमसन ने 35 बॉल में अपने 50 रन पूरे किए। अब तक दोनों ने चौथे विकेट के लिए मिलकर 62 रन जोड़ लिए हैं। शाकिब अल हसन ने 35, पठान ने 12, साहा ने 8, राशिद खान और कौल ने एक-एक रन बनाया वहीं संदीप शर्मा को शून्य पर साउदी ने बोल्ड कर दिया।
भुवनेश्वर कुमार शून्य पर नाबाद लौटे। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सेराज ने तीन, साउदी ने तीन, यादव व चहल ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ipl-11 hyderabad won the match
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl-11, hyderabad sunrisers, rcb, hyderabad, rajiv gandhi stadium, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, hyderabad news, hyderabad news in hindi, real time hyderabad city news, real time news, hyderabad news khas khabar, news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved