• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हैदराबाद : बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान

Hyderabad: RPF woman constable saves passengers life at Begumpet railway station - Hyderabad News in Hindi

हैदराबाद। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक महिला कांस्टेबल ने हैदराबाद के बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही एक महिला यात्री को बचाया। महिला कांस्टेबल द्वारा महिला यात्री की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब एक महिला यात्री रेलवे स्टेशन से चलने वाली लिंगमपल्ली-फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही थी।

आरपीएफ कांस्टेबल के. सनिता ने महिला यात्री को चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते देखा। जैसे ही ट्रेन ने गति पकड़ी तो यात्री के नीचे गिरने का खतरा था।

दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि असाधारण सूझबूझ का परिचय देते हुए कांस्टेबल यात्री की जान बचाने के लिए दौड़ी। उन्होंने यात्री को पकड़कर बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। महिला यात्री सरस्वती को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और एक संभावित दुर्घटना टल गई।

मिशन 'जीवन रक्षा' के तहत आरपीएफ के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस साल दो यात्रियों की जान बचाई है। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने सनिता को उसकी समय पर कार्रवाई के लिए बधाई दी, जिसके कारण रेल यात्री की जान बच गई।

उन्होंने उनके (महिला कांस्टेबल) द्वारा दिखाई गई बहादुरी और सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल हमारे रेलवे सुरक्षा बल का मनोबल बढ़ता है, बल्कि अन्य रेलवे कर्मचारियों को भी इस तरह के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hyderabad: RPF woman constable saves passengers life at Begumpet railway station
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hyderabad, rpf, female constable, begumpet railway station, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hyderabad news, hyderabad news in hindi, real time hyderabad city news, real time news, hyderabad news khas khabar, hyderabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved