हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने चुप्पी तोड़ते हुए निर्देश दिया है कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री राव ने मर्डर केस के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।। राव ने कहा कि मामेल की जांच शीघ्र ही पूरी की जाएगी। आपको बताते जाए कि चार दिन पहले एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करके उनकी हत्या कर दी गई थी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री ने मामले की जांच तेजी से करने का आदेश दिया है। महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा है कि पूरे मामले की जांच तेजी से की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त दिलाई जाए।
इससे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य मंत्री के. टी. रामाराव (KTR) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुष्कर्म पीड़िता पशु चिकित्सक के परिवार के साथ न्याय करने का आग्रह किया। हैदराबाद के बाहरी इलाके में 27 नवंबर को युवा पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी।
कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू, वरिष्ठ नागरिकों को लगे टीके
प्रशांत किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार नामित, कांग्रेस को जिताएंगे 2022 की बाज़ी
गोयल बोले, 'सरकारी खरीद में कचरा न आए, अच्छी क्वालिटी की माल बिकेगा'
Daily Horoscope