• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हैदराबाद हवाईअड्डे पर 50 लाख रुपए की सिगरेट और ई-सिगरेट के साथ 14 यात्री गिरफ्तार

14 passengers arrested with cigarettes and e-cigarettes worth Rs 50 lakh at Hyderabad airport -  News in Hindi

हैदराबाद । हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान शारजाह और दुबई से आए 14 यात्रियों को पकड़ा है, जिनके पास से 50 लाख रुपये की कीमत वाली सिगरेट और ई-सिगरेट बरामद हुई है।

ताजा घटना में, छह यात्रियों को शारजाह से सिगरेट और ई-सिगरेट की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यात्री शुक्रवार को फ्लाइट 6ई1406 से पहुंचे। इनके पास से कुल 11.66 लाख रुपये मूल्य की 22,600 सिगरेट और 940 ई-सिगरेट जब्त की गईं।

हैदराबाद कस्टम ने कहा, सामान जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

एक हफ्ते में यह तीसरा मामला है जिसमें सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्रियों को सिगरेट और ई-सिगरेट की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा है।

27 जुलाई को सीमा शुल्क अधिकारियों ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया था और प्रतिबंधित सामग्री को जब्त कर लिया था। वे भी शारजाह से फ्लाइट 6ई1406 से पहुंचे थे।

अधिकारियों ने बताया कि तीनों यात्रियों ने करीब 14 लाख रुपये मूल्य की 40,800 सिगरेट और 1010 ई-सिगरेट की तस्करी की कोशिश की।

इससे पहले 25 जुलाई को एयरपोर्ट पर छह यात्रियों को पकड़ा गया था। वे दुबई और शारजाह से क्रमश: ईके526 और 6ई1406 फ्लाइट्स से पहुंचे थे।

करीब 25 लाख रुपये की कीमत वाली सिगरेट और ई-सिगरेट जब्त की गई थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-14 passengers arrested with cigarettes and e-cigarettes worth Rs 50 lakh at Hyderabad airport
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hyderabad airport, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hyderabad news, hyderabad news in hindi, real time hyderabad city news, real time news, hyderabad news khas khabar, news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved