अमरावती । येम्मिगनूर विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआरसीपी की उम्मीदवार बुट्टा रेणुका ने पारिवारिक संपत्ति 161.21 करोड़ रुपये घोषित की है। हाल ही में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुट्टा रेणुका को 'गरीब' कहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व सांसद बुट्टा रेणुका ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में 13 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में संपत्ति की घोषणा की।
हलफनामे के मुताबिक, उनके और उनके पति शिव नीलकंठ के पास 142.46 करोड़ रुपये की चल और 18.75 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इन पर करीब 7.82 करोड़ रुपये की देनदारी है।
व्यवसायी महिला ऑटोमोबाइल डीलरशिप, होटल और शैक्षणिक संस्थानों की मालिक हैं। वह बुट्टा कन्वेंशन की भी मालिक हैं। उनकी संपत्ति में हैदराबाद के माधापुर और इज्जत नगर इलाकों में प्लॉट और इमारतें शामिल हैं। 2014 में वह 242.62 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर सांसदों में से एक थीं।
--आईएएनएस
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
अपहरण कर वसूले 8 लाख रुपये, कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope