आपने एक छोटा सा मजाक किया और आपकी गर्लफेंड मुंह फुला कर दूसरे कोने में
बैठ गई। आप बार-बार उसे मनाने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन वह है कि कुछ
सुनने को तैयार ही नहीं हो रही। तो चिंता मत कीजिये क्योंकि किसी भी
रिलेशनशिप में इस तरह का रूठना मनाना तो चलता ही रहता है। लेकिन यह तनाव
ज्यादा बढने ना पाए इसके लिये आपको ही पहल करनी पडेगी। अपनी गर्लफेंड को
मनाने के लिये अपने काम से थोडा सा समय निकालिये और उससे प्यार का एक वाक्य
बोल कर देखिये। अगर आपको नहीं पता कि उससे क्या बोलना है तो नीचे दिए इस
लेख को जरूर पढिये। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुझे माफ कर दो प्लीज!
यह एक बहुत ही आम और सबसे उत्तम लाइन है किसी भी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को
शांत करने के लिये। बस आपको इस बात को मानना पडेगा कि इस झगडे में आप की ही
गलती है। माफी मांगने से आपकी इज्जत उसकी आंखों में बढेगी। लडाई को
सुल्झाने के लिये वाक्य के आगे प्लीज शब्द लगाना ना भूलें। यह वाक्य बोलने
से आपकी गर्लफें्रड का दिल कुछ ही सेकेंड में पिघल जाएगा।
महिलाओं के इन संकेतों जाने कि वह आपको पसंद करती है या नहीं
दिल का ख्याल रखने के लिए सबसे अच्छा है सरसों का तेल : विशेषज्ञ
इन बातों का रखेंगे ध्यान तो महकती रहेगी आपके दांपत्य जीवन की बगिया
Daily Horoscope