क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आपके आस-पास लडकियां उन्हीं लडको पर फिदा
होती हैं जो हमेशा हंसी मजाक करते रहते हैं। यह एक उदाहरण आपके अपनी शादी
में आई हुई कई कडवाहटों को दूर कर सकता है। एक रिसर्च से पता चला है कि जो
लोग शादी के बाद भी हंसी-मजाक करते रहते हैं, उनकी मैरिज लाइफ ज्यादा दिनों
तक टिकी रहती है। अगर आपके घर में भी प्रोब्लम्स चल रहीं हैं तो आजमाइये
नीचे दिए गए टिप्स।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऎसे बचाएं अपनी मैरिज लाइफ
इन दिनों ज्यादातर कपल्स अपने रिश्ते में
उबाऊपन की शिकायत करते हैं। यह आपस में होने वाले नोंक-झोंक से बिल्कुल अलग
है। मूल रूप से इसका मतलब है, रिश्ते में हंसी-खुशी या मौज-मस्ती का कम
होना। अगर आपके साथ भी ऎसी परेशानी है तो खुद में बदलावा लाइये और पार्टनर
के साथ हंसी-मजाक से इसे बदलिये।
यदि मैरिज में तना-तनी की स्थिति ज्यादा रहती है और हालात वाकई बेकाबू हो
रहे हों, तो टेंशन को कम करने और हालात बदलतने के लिए आपसी हंसी-मजाक से
बेहतर कोई तरीका नहीं है। आप साथ बैठ कर लडाई-झगडे की नादानी पर हंस सकते
हैं। इससे अंतत: आप दोनों के बीच तनाव कम होगा।
सेहत के लिए फायदेमंद है सूजी की मंचूरियन, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी भाता है स्वाद
बढ़ते वजन से क्या आप भी हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स और फैट को कहें बाय
क्या चाय भी बढ़ा सकता है आपका कोलेस्ट्रॉल? जानिए इसका असर
Daily Horoscope