अगर आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंडर्स आपसे कई बार यह कह चुकी है कि अब तुम पहले से नहीं रहे, तो समझ जाएं कि भले समय बदल गया है लेकिन वो आपको उसी तरह ही देखना चाहती हैं। वह आपसे वहीं प्यार व केयर चाहती हैं, जो आप पहले किया करते थे। ऎसे में जरूरी है थो़डा सा रोमांटिक होना। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी हो सकता है कि उन की पसंद का खाना बना कर खूबसूरत मोमबत्तियौं के बीच आंखों में आंखें डाल कर खाते हुए उन लमहों को यादगार बनाएं।
इस त्यौहार पर पति को उनकी मनपसंद गिफ्ट दें। प्यार से दिया गया गिफ्ट उन्हें अवश्य ही पसंद आएगा।
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ज्यादा सोना, 8 घंटे होते हैं पर्याप्त
रैसिपी: पनीर में सर्वाधिक पसंदीदा सब्जी है पनीर कोफ्ता
गर्मी से मिलेगी राहत और रखेंगे कूल यह समर ड्रिंक्स
Daily Horoscope