अक्सर देखा गया है कि लांग डिस्टेंस रिलेशन ज्यादा कारगर साबित नहीं हो
पाते हैं। स्थानों में दूरियों के साथ ही दिलों में भी दूरियां आ जाती हैं
और जैसे-जैसे समय बीतता जाता है ये दूरियां बढती जाती हैं। ऎसा होने की खास
वजह है कि लोग लांग डिस्टेंस रिलेशन में अपनी भावनाओं को जाहिर करने में
विफ ल हो जाते हैं। पास रहकर रिश्तों में अपनी भावनाओं को मेल-मुलाकातों,
चुंबनों और आलिंगन के द्वारा जाहिर किया जा सकता है लेकिन जब बात लांग
डिस्टेंस रिलेशन की हो तब क्या किया जाए। अगर आप भी लांग डिस्टेंस रिलेशन
में हैं तो नीचे दिए गए कुछ आसान से टिप्स अपनाएं और रिलेशन को टूटने से
बचाएं। एक समय निर्धारित करें जिसमें रोजाना आप एक-दूसरे से बात करें।
एक-दूसरे से कॉन्टेक्ट करने में लंबा अंतराल न रखें। उन्हें रोज रात को
सोने से पहले कॉल, मैसेज करें। उनसे उनकी होल डे एक्टिविटी के बारे में
पूछें और अपनी एक्टिविटी भी बताएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ज्यादा सोना, 8 घंटे होते हैं पर्याप्त
रैसिपी: पनीर में सर्वाधिक पसंदीदा सब्जी है पनीर कोफ्ता
गर्मी से मिलेगी राहत और रखेंगे कूल यह समर ड्रिंक्स
Daily Horoscope