वैसे तो
किसी भी इंसान की खूबसूरती का आंकलन उसकी सूरत से नहीं, बल्कि उसकी सीरत
से किया जाना चाहिए लेकिन फिर भी इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि
लुक्स भी मायने रखते हैं। लडक़ा हो या लडक़ी, जब भी अपने पार्टनर के बारे में
सोचते हैं, अपने लिए परफेक्ट मैच ढूंढते हैं तो इसका एक बहुत जरूरी फैक्टर
लुक्स भी होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लडक़ों की बात की जाएं तो उन्हें लंबी, दुबली लड़कियां
भाती हैं लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि वजनी
लड़कियों के साथ शादी या प्रेम में पड़े मर्द ज्यादा खुश रहते हैं। जी हां,
ये सच है।
दरअसल, नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको में हुए शोध के
अनुसार कर्वी, प्लस साइज महिलाओं के जीवनसाथी दुबली महिलाओं के साथियों से
10 गुना ज्यादा खुश रहते हैं।
Daily Wear Diamond Earrings that Are Perfect for Workplace
इन आसान घरेलू उपायों से करें गर्दन के कालेपन काे दूर
इस तरह करें हरी मिर्च की देखभाल, दो सप्ताह तक नहीं होगी खराब
Daily Horoscope