फ्लर्ट करना मानव स्वभाव का एक हिस्सा है और इसके द्वारा हम दूसरे के अपनी
और आकर्षित करते हैं और यह बताना का सबसे आसान तरीका है कि हम दूसरे इंसान
को पसंद करते हैं। फ्लटिंग एक कला है, यह आपको ऐसे खुशनुमा पलों को जीने
का मौका देती हैं, बल्कि रिफ्रेश भी कर देती है ओर इस कला में अब महिलाएं
भी किसी से पीछे नहीं, बस उनका तरीका पुरूषों से थोडा अलग होता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ्लर्टिंग को लेकर महिलाओं का मानना है कि फ्लर्टिंग आपको फ्रेश और रोमांटिक बनाये रखती है। इससे आपको कॉन्फ्रिडेंस मिलता है।
अगर कोई आपको आकर्षक लग रहा है तो फ्लर्ट करने में क्या बुराई है।
फ्लर्टिंग में पुरूष और महिला दोनों पक्षों के लिए फील गुड फैक्टर जुडा होता है।
कभी-कभार
लोग इससे आपके चरित्र को जज करने लगते हैं, ऐसे में फ्लर्टिंग थोडा संभलकर
और उसके साथ ही करनी चाहिए, जो आप ही की तरह ओपन मांइडेड हो।
फ्लर्टिंग गलत मकसद से नहीं करनी चाहिए। फ्लर्ट करने का इरादा सिर्फ दोस्ती करना और सामने वाले को खुश व अच्छा महसूस करने तक ही हो।
यूरिक एसिड बढ़ रहा है, अरहर की नहीं तो फिर खाएं कौन सी दाल ?
अच्छे और खराब बैक्टीरिया में संतुलन बनाने का काम करते हैं प्रोबायोटिक्स, रोज लेते हैं तो जान लें यह बात
बेबी शॉवर तो सुना था यह 'सक्सेस शॉवर' क्या है?
Daily Horoscope