• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीवन में इन लोगों से बनाए दूरी, संवर जाती है जिन्दगी

Keep distance from these people in life, life gets better - Relationship

बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हमारी जिन्दगी में कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है। हम लोगों से मिलते हैं, उनसे दोस्ती करते हैं, जान-पहचान बढ़ानते हैं और इन्हीं लोगों पर भरोसा करते हुए उनके साथ अपने मन की बातें करते हैं। इन लोगों में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो हमें धोखा देते हैं या यूं कहें वो हमारा भरोसा तोड़ते हैं, विश्वासघात करते हैं। ऐसे में आज हम अपने खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि जिन्दगी में हमें किस प्रकार के लोगों से दूरी रखनी चाहिए। यदि आप इस तरह के लोगों से दूरी रखेंगे तो आपकी जिन्दगी में कभी नकारात्मकता का प्रभाव नहीं होगा और जिन्दगी खुशहाल होगी।

झूठ बोलने वाला व्यक्ति
हमें ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो हर समय झूठ बोलते हैं या यूं कहें जिन्हें हमेशा झूठ बोलने की आदत होती है। यह लोग कब आपसे झूठ बोल रहे हैं और कब आपसे सच बोल रहे हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। ऐसे में इस तरह के लोगों पर भरोसा नहीं कर सकते। वैसे भी बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि जिन पर हमें भरोसा नहीं हो उनके साथ किसी भी प्रकार का रिश्ता नहीं रखना चाहिए। यदि आपकी जिन्दगी में भी कोई ऐसा है, जिसे झूठ बोलने की आदत है तो उससे दूरी बना लें।

आपका उपयोग न कर सके या आपका फायदा न उठाए
हमारी जिन्दगी में आने वाले लोगों में कोई न कोई एक ऐसा जरूर होता है तो आपका या आपके नाम का उपयोग करते हुए अपना स्वार्थ सिद्ध करता है। आपसे फायदा उठाता है। इस तरह के लोगों को आसानी से पहचाना जा सकता है। यदि आप उन्हें तत्काल नहीं पहचान पा रहे हैं और आपको बाद में पता चलता है कि यह व्यक्ति आपका या आपके नाम का फायदा उठा रहा है तो तुरन्त प्रभाव से इनसे दूरी बनाते हुए रिश्ता खत्म कर देना चाहिए। वैसे भी इस प्रकार के लोग दोस्ती इसलिए करते हैं जिससे वे आपसे किसी तरह का लाभ ले सकें।

बेइज्जत व अपमान करने वाला
यदि आपको अपने परिचित या जान-पहचान या रिश्तेदारों में से किसी व्यक्ति से ऐसा महसूस होता है कि वह आपका सम्मान करने के बजाय आपको हर स्थान पर बेइज्जत या अपमानित करता है तो आपको तुरन्त ऐसे लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उन लोगों के साथ किसी भी रिश्ते को निभाना मुश्किल होता है जो आपका सम्मान करना ना जानते हों। आपस में सम्मान ना होने पर दोस्ती और प्यार भी फीका लगने लगता है।

नीचा दिखाने वाले लोग
आपके परिचितों या रिश्तेदारों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होते हैं जिन पर भरोसा रखते हुए आप उनके साथ अपनी परेशानियाँ बाँटते हैं। इस उम्मीद में कि यह आपकी परेशानी को देखते हुए आपको कोई उचित सलाह देंगे या आपकी मदद करेंगे। ऐसे में जब आपको पता चलता है कि यह व्यक्ति आपकी मदद करने के बजाय आपकी परेशानी को लेकर आपको दूसरों के सामने नीचा दिखा रहा है, आपकी निंदा कर रहा है, ऐसे में इस तरह के लोगों से आपको दूरी बनाए रखनी चाहिए।

आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Keep distance from these people in life, life gets better
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: keep distance from these people in life, life gets better
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved