• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शादी के पहले व बाद सफल जिन्दगी के लिए जरूरी है इन कदमों को उठाना, ताउम्र नहीं होगी परेशानी

It is necessary to take these steps for a successful life before and after marriage, you will not face any problem throughout life - Relationship

बढ़ती महंगाई और बदलते सामाजिक परिवेश और लाइफस्टाइल की वजह से पति-पत्नी दोनों का काम करना न चाहते हुए भी उनकी जरूरत बन गया है। कमोबेश 90 प्रतिशत युवा जोड़ा आज कार्यशील नजर आता है। ऐसे में दोनों एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पाते हैं। इसके चलते उनके आपसी विचार नहीं मिल पाते हैं, जिससे जीवन गलतफहमी, लड़ाई-झगड़े, शक, टकराव और कलह होना शुरू हो जाती है जो रिश्ते को समाप्ति की ओर अग्रसर करने का कारण बनते हैं।
शादी के बाद ऐसे हालात पैदा न हों इसलिए जरूरी है कि शादी से पहले ही आप अपने होने वाले जीवन साथी के साथ इन हालातों पर गौर करते हुए आने वाली परिस्थितियों को लेकर पहले से ही बातचीत कर लें। शादी के बाद दोनों के जॉब करने से पैदा होने वाली परिस्थितियों के बारे में सोचते हुए विचार करें कि हमें अपना जीवन आगे किस तरह से गुजारना होगा। आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप जॉब करते हुए अपने रिश्ते को सफल बना सकते हैं।

साथी के वर्क प्रोफाइल के बारे में जाने
यदि आपकी जल्द ही शादी होने वाली है तो आप अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ अपनी जॉब प्रोफाइल या बिजनेस, आर्थिक स्थिति और बचत के बारे में पहले से ही बता कर लें। उनसे भी उनके वर्क प्रोफाइल के बारे में ज़रूर पूछें।

शादी के बाद भी आप काम करना चाहती हैं या नहीं

लड़कियों को इस बारे में अपने होने वाले जीवन साथी से रिश्ता तय होते ही बातचीत कर लेनी चाहिए कि वे आगे अपने काम को जारी रखेंगी या नहीं। यदि अभी वे कोई जॉब नहीं कर रही हैं और शादी के बाद अगर उन्हें कोई उनकी पसन्द का काम मिल जाता है तो वे करेंगी या नहीं इस बारे में वे खुलकर अपने होने वाले जीवनसाथी से कहें। इससे शादी के बाद दम्पति के मध्य किसी प्रकार की कोई गिला-शिकवा नहीं होगी।

लड़के और उसके परिवार की सोच को जानें

अक्सर माता-पिता अपनी बेटी का रिश्ता तय करते समय लड़के के बारे में तो पूरी तरह जाँच पड़ताल करते हैं, लेकिन वे लड़के के परिवार के बारे में ज्यादा सोच विचार नहीं करते हैं। बेटी का भविष्य किस तरह से सुरक्षित रह सकता है जिसके लिए जरूरी है कि लड़के के परिजनों की सोच और उनके होने वाली बहू को लेकर क्या विचार हैं यह जानने का प्रयास करें। शादी के बाद लड़की के रिश्ते पर इन बातों का गहरा प्रभाव पड़ता है।

व्यवसायरत हैं तो उसमें शामिल हो सकती हैं या नहीं

यदि आपका रिश्ता किसी ऐसे परिवार में होने जा रहा है जिनका अपना कोई व्यवसाय है तो यह जानना जरूरी है कि आप उनके उस व्यवसाय में शामिल हो सकती हैं या नहीं। इस बारे में भी जरूर बातचीत कर लें। आजकल परिस्थितियाँ बदलते समय नहीं लगता है, ऐसे में जरूरी है कि आप अपने होने वाले पति के व्यवसाय में शामिल हों और उस व्यवसाय की हर गतिविधि को अच्छी तरह से समझें जिससे जरूरत के वक्त आपको किसी और का सहारा न लेना पड़े।

अलग-अलग शहरों में है सरकारी नौकरी तो

यदि आप दोनों सरकारी नौकरी में हैं लेकिन अलग-अलग शहरों में हैं तो इस बात पर पहले ही विचार कर लें कि आप दोनों में से अपना तबादला कौन करवाएगा। इसके साथ ही इस बात को निश्चित कर लें कि तबादला करवाने के बाद आपके साथी को उस स्थान पर काम करने में कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं होगी।

अपने पार्टनर को अपने फील्ड के बारे में बताएं

शादी से पहले आप अगर जॉब में हैं तो आप अपने होने वाले पार्टनर को अपने फील्ड के बारे में खुलकर बताएं। विशेष रूप से यदि आपका जॉब ट्रेवल से सम्बन्धित है तो या फिर आप किसी इंश्योरेन्स के फील्ड या मार्केटिंग के जॉब में हैं तो अपने होने वाले साथी को इस बारे में खुलकर बताएं।

अपनी रुचि व आदत के बारे में बताएँ

अपनी रुचियों और अच्छी व बुरी आदतों के बारे में अपने पार्टनर को बताना न भूलें। अगर आपको धूम्रपान जैसी किसी तरह की आदत हो तो पहले ही साथी को बताना सही रहेगा, क्योंकि क्या पता बाद में उन्हें आपकी ऐसी कोई आदत पसन्द न आए, जिससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-It is necessary to take these steps for a successful life before and after marriage, you will not face any problem throughout life
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: it is necessary to take these steps for a successful life before and after marriage, you will not face any problem throughout life
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved