• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दाम्पत्य जीवन को सुखी और खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो करें यह आसान से उपाय

If you want to make your married life happy and joyful then do these simple remedies - Relationship

शादी होने के कुछ समय तक तो जिन्दगी सपनों में गुजारे गए दिनों की तरह बीत जाती है, लेकिन जब वास्तविकता के धरातल पर नवविवाहित जोड़े का कदम पड़ता है तब उसे असल जिन्दगी का पता चलता है। आम तौर पर शादीशुदा जिन्दगी का जैसे जैसे समय बीतता है दम्पतियों में वैचारिक मतभेदों के साथ दूरियाँ आने लगती हैं। इसके अतिरिक्त पति पत्नी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के बोझ तले एक दूसरे को समय नहीं दे पाते जिसके कारण दोनों के बीच कड़वाहट आने लगती है और शादीशुदा जिन्दगी को चलाना थोड़ा कठिन हो जाता है और ऐसा देखा गया है कि पति का इंटरेस्ट पत्नी के लिए थोड़ा कम हो जाता है।
हर व्‍यक्ति अपने जीवन में अपार प्रेम चाहता है। इस प्रेम की उम्मीद उन्हें दोस्‍तों, माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदारों के अलावा अपने जीवनसाथी या प्रेमी से भी होती है। हालांकि, कई बार रिश्ते में छोटी-मोटी नोकझोंक और मनमुटाव हो जाना आम बात है मगर कभी-कभी छोटी-छोटी बातें ही बड़ा रूप ले लेती हैं और संबंधों में मधुरता कम हो जाती है और दूरियां बढ़ जाती हैं।

जाहिर है, अपने साथी से दूर रहना या उसकी नाराजगी सहना कोई नहीं चाहेगा। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी साथी को मना पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी अपने रिश्तों को मधुर बनाने में दिक्कत आ रही है, तो आप कुछ आसान उपाय करके प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन को सुखी बना सकते हैं।
गुरुवार या शुक्रवार की आधी रात (करीब 12 बजे) को पति की चोटी के कुछ बाल काट ले। कटे बाल को एक सप्ताह तक घर में ही पति की नजरों से दूर किसी स्थान पर रखे। उसके बाद उसे जला डाले और पैरों से कुचलकर घर से बाहर फेंक दे। इस प्रक्रिया की शुरुआत अगर पत्नी द्वारा माहवारी के दौरान की जाए तब जल्द अच्छे परिणाम मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है।

किसी भी शुक्रवार की रात सोने से पहले तीन इलायची ईष्टदेव समेत श्रीकृष्ण को स्मरण कर अपने शरीर से स्पर्श के बाद स्वयं के पास ही कहीं छिपा ले। छिपाने के लिए अपनी साड़ी के पल्लू या दुपट्टे के एक कोने में बांध ले या फिर रूमाल में बांधकर अपने पास रख ले। अगले रोज शनिवार को उसी इलायची को पीसकर आहार के किसी व्यंजन में मिलाकर पति को खिला दे। ऐसा तीन शुक्रवार तक करने के बाद अच्छे परिणाम आ जाते हैं और मंद हो चुका प्रेम का प्रवाह तीव्रता प्राप्त कर लेता है।

शनिवार की आधी रात को पति का 21 बार नाम लेकर लौंग पर फूंक मारें और फिर उसे आग के हवाले कर दें। इस प्रयोग को लगातर सात बार अर्थात सात दिनों तक करने के अद्भुत परिणाम मिलते हैं। आठवें दिन के इस टोटके को आजमाते ही पति के प्यार की मधुरता को काफी शिद्दत और समर्पण के साथ अनुभव किया जा सकता है।
प्रत्येक रविवार को अपने सोने के कमरे में गूगल की धूनी जलाकर पति को अपने प्रति आसक्त बना सकती हैं। पति के दिल-दिमाग में अपने सम्मोहन और रूप-गुण की भावना को आत्मविश्वास के साथ भर सकती हैं। यह कार्य पति के प्रति अटूट विश्वास और श्रद्धा के साथ किए जाना चाहिए। यह प्रयोग अप्रत्याशित लाभ देने वाला साबित होगा।

पान के एक पत्ते पर चंदन और केसर को मिलाकर रखें। उसे लाल कापड़े पर पहले स्थपित मां दुर्गा की प्रतिमा के चरणों में रख दें। उसके बात 43 दिनों तक चंडी स्त्रोत का पाठ करें। पाठ की समाप्ति के बाद पान पर लगे चंदन और केसर का तिलक लगाएं। ऐसा कर पति के समक्ष जाने से पति का पत्नी के प्रति वशीकरण सुनिश्चित है।
शुक्रवार के दिन शाम को गाय के दूध के घी का दीपक घर के ईशान कोण में जलाएं। इस दीपक में थोड़ा सा केसर डालें और रूई के स्थान पर लाल रंग के सूती धागे का प्रयोग करें। ऐसा करने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और इससे आपके व्यवहार में मधुरता आएगी और साथी के साथ संबंधों में सुधार भी होगा।
नोट—यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खास खबर डॉट कॉम एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If you want to make your married life happy and joyful then do these simple remedies
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: if you want to make your married life happy and joyful then do these simple remedies
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved