• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इन बातों के चलते बिगड़ता है पति-पत्नी का रिश्ता, संभलकर उठाएँ कदम

Husband-wife relationship deteriorates due to these things, take steps carefully - Relationship

हाल ही में मेरा एक नामी ज्योतिषी के यहाँ जाना हुआ, जहाँ मैं अपनी बेटी की परेशानियों को देखते हुए उनसे मिला था। हमारी आपसी बातचीत के बीच एक फोन आया, जिसे सुनने के बाद उन ज्योतिषी महोदय ने कहा कि आपकी बेटी जिद्दी स्वभाव की है, वह कभी अपनी गलती नहीें मानती, अपितु वह दूसरों की गलतियों को लेकर स्वयं के घर में परेशानी पैदा कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब माता-पिता की दखलंदाजी बेटी के घर में ज्यादा हो जाती है तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। ऐसा नहीं है कि लडक़ा पूरी तरह से निर्दोष है, लेकिन उससे ज्यादा आपकी बेटी में दोष है।

रिश्तों में पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और नोंकझोंक से भरा रिश्ता होता है, जिसमें नोंकझोंक ही प्यार को बढ़ाने का काम करती है। परन्तु कभी-कभी यह नोंकझोंक झगड़े का रूप ले लेती है, जिससे पति-पत्नी के रिश्ते में दरार ले आती है। हालांकि इस दरार को पाटने का काम दोनों तरफ से किया जाता है लेकिन वो बात नहीं बन पाती है, जो इस झगड़े से पहले थी। कई बार इस दरार को हमारे अपने निकट के रिश्तेदार भी बढ़ाने का काम करते हैं। दोनों पक्षों के रिश्तेदार एक-दूसरे की कमियों का बखान करने लगते हैं, जिससे यह झगड़ा एक अलग ही रूप ले लेता है। ऐसे हालातों में कोशिश यह की जानी चाहिए कि नोंकझोंक झगड़े का रूप धारण न करे। हमें पता होना चाहिए कि नोंकझोंक क्योंकर झगड़े में तबदील हुई। पति-पत्नी दोनों आपस बैठकर इस समस्या की जड़ को समझने का प्रयास करना चाहिए और इसे समय रहते दूर करना चाहिए। आज हम अपने खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके चलते अक्सर नोंकझोंक झगड़े का रूप अख्तियार कर लेती है।

अभिव्यक्त करते रहें प्रेम
अक्सर यह देखा जाता है कि नवजोड़ा अपनी शादी के कुछ समय तक एक-दूसरे को बहुत प्यार करते नजर आते हैं। न सिर्फ शारीरिक तौर पर अपितु उनके हर हाव-भाव में प्रेम नजर आता है। शादी के शुरुआती दिनों में पति-पत्नी एक दूसरे को सरप्राइज देते हैं, ढेर सारे गिफ्ट देते हैं, जैसे ही कुछ महीने या वर्ष गुजरता है यह सिलसिला टूटने लगता है। ऐसे में विशेषकर महिलाओं को लगने लगता है कि उनका पति बदल गया है और यह अक्सर झगड़े का कारण बन जाता है। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें।

खर्चों व आमदनी को लेकर झगड़े
पति और पत्नी दोनों कमाते हैं, तो उनके बीच कई बार पैसों के खर्च को लेकर झगड़े हो सकते हैं। अगर पति या पत्नी में से कोई एक ज्यादा कमाता है या फिर कोई एक ज्यादा खर्चीला है, तो झगड़े काफी बढ़ सकते हैं। इसलिए आप दोनों को मिलकर रुपए को जमा करने की योजना बनानी चाहिए और उसके हिसाब से पैसों की बचत करनी चाहिए। इसके बाद आप अपने शौक पूरे भी करें तो झगड़े की बात नहीं होगी।

कम करें दोस्तों को समय देना
कई लोगों की यह भी आदत होती है कि वे अपने पति या पत्नी से ज्यादा दोस्तों को समय देने लगते हैं। ऐसे में पति-पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम न बिताना मनमुटाव का कारण बन जाता है और झगड़े बढऩे लगते हैं। आप अपने दोस्तों को भी समय दें लेकिन अपने पति या पत्नी को उनसे ऊपर रखते हुए उनके साथ समय व्यतीत करें।

शक करने की आदत छोड़ें
पति-पत्नी के बीच रिश्ते में विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है। संदेह, शक, धोखा जैसे शब्द पति-पत्नी के बीच झगड़े का कारण बनते हैं। बाहर काम करना, दूसरों के साथ मित्रता करना, अपने ऑफिस साथियों के साथ ऑफिस के बाद भी फोन के जरिये लगातार वार्तालाप करना आदि एक दूसरे के बीच शक के बीज बोने का काम करते हैं। प्रत्येक बात के लिए अपने साथी पर संदेह करना मूर्खतापूर्ण है और यही सब पति-पत्नी के बीच तनाव का कारण बन जाता है। ऐसे घरों में आये दिन पत्नी और पति का झगड़ा होता रहता है। यह देखा गया है कि कई शादियाँ ज्यादातर इसी मूर्खतापूर्ण स्वभाव के कारण तलाक के कगार तक पहुँच जाती हैं।

आर्थिक जिम्मेदारी
वर्तमान के जो हालात हैं उनमें एक व्यक्ति की कमाई से घर नहीं चल सकता है। इसलिए आजकल पति-पत्नी दोनों कमाते हैं। फिर चाहे वह सरकारी नौकरी में हों या निजी संस्थानों में। किसी परिवार में इनमें से कोई एक ही कमा रहा है तो उस पर आर्थिक बोझ ज्यादा होता है, जिसके चलते उसके स्वभाव में अनावश्यक चिड़चिड़ापन आ जाता है। इससे परिवार में पैसों और घरेलू खर्चों को लेकर झगड़े होने लग जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसी ही परिस्थिति है तो आपको अपने साथी की परिस्थितियों को समझने का प्रयास करना चाहिए और उसे अपनी तरफ से हरसम्भव मदद करनी चाहिए, जिससे नौबत झगड़ों तक न पहुँचे।

रोमांस में कमी
कभी-कभी रोमांस का खत्म हो जाना भी पति-पत्नी के बीच झगड़े का कारण बन जाता है। रिश्ते में पहले जैसा प्यार न रहने से मनमुटाव बढ़ता है। इसलिए रोमांस के लिए भी समय निकालें, ताकि रिश्ते में प्यार की मिठास हमेशा बनी रहे।

नोट—यह लेखक के अपने विचार हैं, जरूरी नहीं कि आप इन विचारों से सहमत हों।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Husband-wife relationship deteriorates due to these things, take steps carefully
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: husband-wife relationship deteriorates due to these things, take steps carefully
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved