झगडा तो हर पति-पत्नी के बीच होता अगर इस बात को ले कर एकदूसरे बातचीत करना
बंद कर दें या घर में कलह का माहौल बन जाए तो अवश्य ही रिश्ते में दरार आ
सकती है। वैसे तो थोडी बहुत तकरार आम बात होती है। पति-पत्नी के बीच
छोटी-छोटी तकरार होती ही रहती है। अगर यह न हो तो जीवन नीरस बन जाएगा।
पतिपत्नी के बीच बिना किसी ठोस वजह के झगडा या तकरार हो या अपने साथी को
आहत करना अथावा उस तकरार को संबंधों में कडवाहट लाने की वजह बनाना ठीक नहीं
है। तकरार को कुछ देर बाद भूल जाएं या जिस की गलती हो वह गलती मान ले तो
स्थिति सामान्य हो जाती है। वैसे भी पतिपत्नी का रिश्ता ऎसा होता है कि
चाहे कितना भी झगडा क्यों ना हो जाए, उन के बीच मनमुटाव बहूत देर तक कायम
नहीं रह सकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
झगडना एक स्वाभाविक प्रवृति है इसलिए कोई भी व्यक्ति
इसे अछूता नहीं रह सकता है। पति पत्नी को बर्थडे विश करना भूल गया तो तकरार
हो गई। पत्नी ने पति को सूट ड्राईक्लीन करा नहीं रखा तो तकरार या अगर वादा
करके पति समय पर घर नहीं आया तो तकरार हो गई। यानी तकरा की अनगिनत वजहें
हो सकती हैं। लेकिन तकरा इसलिए नहीं होती कि वे एकदूसरे को पसंद नहीं करते
हैं, बल्कि इसलिए होती है, क्योंकि दोनों एकदूसरे को प्यार करते हैं।
नींद बिना दवाई के आ जाए तो आपकी आधी फिक्र उड़नछू
गंभीर संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए अपना वजन कम करें मधुमेह रोगी
सेहत के लिए फायदेमंद है सूजी की मंचूरियन, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी भाता है स्वाद
Daily Horoscope