बहुत से दंपती यह मान बैठते हैं कि
जीवन में मध्य काल को पार करने के बाद उनकी रोमांस में दिलयस्पी का कम होते
जाना स्वाभाविक है, यह सोच की कब उनके साथ प्यारभरी बातें की थी। शायद
महीनों हो गए। नतीजा रिश्तों में कडवाहट के रूप में सामने आता है। यदि आप
अपने बेजान होते रिश्ते में फिर से प्यार के नए रंग भरना चाहती हैं तो
आजमाइए ये टिप्स- ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्यार आपको साथी के करीब तो लाता ही है, साथही आपका तनाव भी दूर करता है।
हफ्ते में दो से तीन बार रोमांस करने से ब्लड प्रेशर बराबर रहता है, जिससे
स्ट्रेस लेवल कम होता है और ज्यादा खुश रहते हैं।
यदि आपकी लवली लाइफ नीरस होती जा रही है, दोनों में से कोई एक पार्टनर
रोमांस में बिल्कुल रूचि नहीं ले रहा, तो ये भी आपका रिश्ता टूटने की एक
वजह हो सकती है।
प्यार के रंगों से सराबोर रिश्ता ना सिर्फ दांपत्य में मिठास घोलता है,
बल्कि जीवन सुखमय बीतता है। पर यह जरूरी है कि दोनों आपसी जिम्मेदारी को
समझें।
रोजाना केवल 50 सीढ़ियां चढ़ने से हृदय रोग का खतरा 20 फीसदी तक हो सकता है कम
Health insurance plans for family vs. Individual: Which is better?
सिर्फ खाने के काम नहीं आती लौकी, स्किन की व्याधियों को दूर करता है इसका रस
Daily Horoscope