• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इस तरह करें अपनी कामेच्छा को नियंत्रित, रिश्तों में रहेगी मजबूती

Control your libido in this way, there will be strength in relationships - Relationship

अपनी शादी के बाद बेहद खुश नजर आने वाला राज शादी के छह माह बाद ही उदास और चिंतित नजर आने लगा था। उसके माँ-बाप ने उससे कई बार जानने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। ऐसा ही कुछ हाल उसकी सास और ससुर का भी था। वो भी यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो राज इतना उदास रहने लगा है। इन्हीं सोच विचार में उनके दिन बीत रहे थे कि अचानक से एक दिन गीतिका अपने मायके आई। जिस अंदाज और तरीके से गीतिका आई थी उसे देखकर उसके माँ-बाप हैरान रह गए। पूछने पर बताया कि उसने राज से रिश्ता खत्म कर लिया और जल्द ही वह दोनों आपसी रजामंदी से तलाक की कार्यवाही करेंगे। काफी पूछताछ पर गीतिका ने अपनी माँ को बताया कि राज उसकी सेक्स पूर्ति नहीं कर पा रहा है। ऐसा नहीं है कि उसमें कोई कमी है लेकिन वह मेरी इच्छा पूर्ति नहीं कर पाता। माँ-बाप का इतना सुनते ही सिर भन्ना गया। उन्होंने इस मामले में कुछ महिला चिकित्सकों से सम्पर्क किया। इनका कहना था कि गीतिका सेक्स अडिक्शन की बीमारी से पीडि़त है।

सेक्स अडिक्शन एक ऐसी बीमारी है, जिसका पता इस बीमारी से पीडि़त लोगों को भी आसानी से नहीं चल पाता और जब तक पता चलता है, काफी देर हो चुकी होती है। वैसे, सेक्स अडिक्शन नाम की इस मानसिक बीमारी का इलाज है। ऐसे लोगों को अगर किसी विशेषज्ञ की देखरेख में रखा जाए तो दो से तीन सप्ताह में बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। आध्यात्मिकता में लगे लोग सांसारिक कार्यो पर केंद्रित ध्यान को कम करने के लिए अपनी सेक्स ड्राइव को नियंत्रित करना चाहते हैं। अन्य लोग अपने अति सेक्स ड्राइव को इसलिए कम करना चाहते हैं क्योंकि वह सेक्स के दौरान अपने साथी के साथ कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं या फिर उनका कोई साथी नहीं है, ऐसे में उच्च सेक्स ड्राइव केवल हताशा का परिणाम होती है। लेकिन अगर आपकी सेक्स करने की इच्छा चरम पर है और किसी कारण से आप इसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आप जीवन शैली में कुछ सरल परिवर्तन करके अपनी कामेच्छा को नियंत्रित कर सकते हैं।
आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिये इस पर काबू पाया जा सकता है—

1. यदि आप पोर्न देखने के आदि बन चुके हैं तो उस पर भी लगाम लगाना होगा। अपने सारे पोर्न कलेक्शन को डिलीट कर दे। अपने कंप्यूटर में पोर्न ब्लॉकर सॉफ्टवेयर डाल ले। ऐसा करने से आप के दिमाग में हर समय अश्लील विचारों का बनना कम हो जाएगा।

2. सेक्स की लत लगने का सब से बड़ा नुकसान यह होता है कि आप हर लडक़े/ लडक़ी को एक सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह देखने लगते हैं। इस से बचने के लिए लडक़े / लड़कियों को अलग एंगल से देखिए। उन्हें देख कर उनके भूतकाल के बारे में अनुमान लगाइए। उनका बचपन कैसा रहा होगा, उन्हें क्या पसंद होगा क्या नहीं। यदि आपको उन से बात करने का मौका मिलता है तो आप उनकी पसंद नापसंद जाने। उनके शरीर की बजाए उनकी आँखों में आँखें डाल के बात करे।

3. अकेले में इंटरनेट का इस्तेमाल करना बंद कर दें। परिवार के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। बच्चों के साथ खेलें। उनसे घिरे रहें। म्यूजिक, पेंटिंग जैसी किसी हॉबी को विकसित करें और इसमें बिजी रहें।

4. धार्मिक अनुष्ठानों में मन लगाएं और उनसे जुड़ें। सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लें यानी पास-पड़ोस के लोगों से सुख-दुख बांटें। मन में कोई बुरी बात आती है तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिन्हें आप अच्छा समझते हैं। अपने कमरे में धार्मिक पुस्तकें रखें, कैसेट सुनें, कैलेंडर रखें।

5. सेक्स इच्छा को पूरा करने के लिए हस्तमैथुन का सहारा न लें। स्वयं को उत्तेजित पाने पर नॉनसेक्सुअल छवियों के बारे में सोचें, और स्वयं को कुछ अन्य गतिविधियों में संलग्न करने का प्रयास करें, जब तक की उत्तेजना कम नहीं हो जाती।

6. खाना-खाना एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से हर चीज को भुलाया जा सकता है। अगर आप अपना माइंड डाइवर्ट करना चाहते हैं तो खाने के लिए या तो कहीं बाहर चले जाएं या घर पर ही अपना पसंदीदा खाना खाकर इस इच्छा को काबू कर सकते हैं।

7. लोगों के साथ नॉनसेक्सुअल संबंधों को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। अपने साथी के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के लिए यात्रा या अलग-अलग तरह के नये शौक पर विचार करें। इसके अलावा आप क्लब या स्वयंसेवक संस्था में भी शामिल हो सकते हैं। आपके सेक्स के बिना भी संतोषजनक रिश्ते हो सकते हैं।

यह लेखक के अपने निजी विचार हैं, जरूरी नहीं कि आप इनसे सहमत हों।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Control your libido in this way, there will be strength in relationships
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: control your libido in this way, there will be strength in relationships
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved