• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

इन बातों से दूर रहकर प्राप्त कर सकते हैं व्यवसाय में सफलता

फिजूलखर्ची
व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने का सबसे पहला नियम है कि हम अपनी फिजूलखर्ची को बंद करें। जितना कमा रहे हैं, उससे ज्यादा खर्च न करें बल्कि प्रयास यह करें कि आप जो कमा रहे हैं उसमें से कुछ बचत करें, क्योंकि भविष्य में यही बचत आपके काम आ सकती है। याद रखें कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। अगर आप अपनी पूरी कमाई यूं ही खर्च कर देते हैं तो जरूरत के समय आपको उधार लेना पड़ सकता है जो आपके व्यवसाय के लिए भविष्य में मुश्किल खड़ी कर सकता है। ऐसे में केवल वही खर्च करें, जहाँ वाकई जरूरत हो।
निराश न हों, एकाग्रता बनाए रखें
व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने का दूसरा सबसे बड़ा काम है अपनी एकाग्रता को बनाए रखना। व्यवसाय कोई सा भी हो उसे सफल होने में वक्त लगता है। ऐसे में कई बार मन में निराशा का भाव पैदा होता है। उस निराशा को अपने आप पर हावी न होने दें। अपने मन मस्तिष्क को सकारात्मक बनाए रखें। आपको उन कामों से बचना होगा जिनसे ध्यान भटके। सफलता पाने के लिए आपका पूरा ध्यान लक्ष्य पर ही केन्द्रित होना चाहिए।
गलती को स्वीकारें, बहाना न बनाएं
अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो एक एंटरप्रेन्योर होने के नाते आगे बढकऱ उसकी जिम्मेदारी लें, न कि उससे बचने के लिए बहाने बनाए या उसे अपने कर्मचारियों या पार्टनर पर डाल दें। कामयाब होना है तो गलती की जिम्मेदारी लें और उससे सीखें ताकि वह गलती दोबारा न हो। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ काम करने वाले भी आपसे यह सबक लेंगे। इस तरह से आप खुद को और अपनी टीम को मजबूत बनाते हैं।
सहकर्मियों पर करें विश्वास
हर चीज पर अपना अधिकार जमाना या सब चीजों पर अपना नियंत्रण रखना भी ठीक नहीं है। आपको यह ध्यान रखना होगा कि समस्त कामों को आप अकेले नहीं कर सकते हैं। कुछ काम पूरे करने के लिए आपको दूसरों की मदद चाहिए होती है। इसके लिए आपको दूसरों पर भरोसा करना आना चाहिए। अगर आप अपने कर्मचारियों को शक की निगाह से देखेंगे और उन पर विश्वास नहीं करेंगे तो आप कभी अपने व्यवसाय को आगे नहीं ले जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें - आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह

यह भी पढ़े

Web Title-You can achieve success in business by staying away from these things
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: you can achieve success in business by staying away from these things
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved