* ऊपर और
अंदर की तरफ की लैशलाइन पर ब्लू काजल लगाएं और आईशैडो बिल्कुल नहीं लगाएं,
लेकिन आप स्मज प्रूफ काजल लगा सकती हैं जो उमस के मौसम में नहीं फैले। ये भी पढ़ें - ये टिप्स आजमाएं शादी को सफल बनाएं.
* नैचुरल लुक के लिए गालों पर पीच रंग का ब्लश लगाएं और गुलाबी रंग का ब्लश लगाने से बचें।
*
अच्छे रंग की लिपस्टिक लगाना नहीं भूलें, आप चाहें तो न्यूड शेड की
लिपस्टिक लगा सकती हैं। होंठ अगर रूखे या फट गए हैं तो पहले बाम लगा लें।
ज्यादा देर तक रंग लिपस्टिक को होठों पर बरकरार रखने के लिए लिप ग्लॉस
लगाएं। मेट ऑरेंज य हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं।
--आईएएनएस
इन आसान घरेलू उपायों से करें गर्दन के कालेपन काे दूर
इस तरह करें हरी मिर्च की देखभाल, दो सप्ताह तक नहीं होगी खराब
इस तरह साफ करें जाम हुई सिंक और नाली के पाइप
Daily Horoscope