ये भी पढ़ें - बहुत गुणकारी है चुकंदर
प्लेन
जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें। यह भारी
काम वाले ब्लाउज पहनने पर आपके लुक को बैलेंस करेगा। अगर आप चोली पहन रही
हैं तो उसके साथ दिन या शाम के फंक्शन के लिए साथ जॉर्जेट या शिफॉन की
चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनें।
* एक्सेसरी के तौर पर पार्टी क्लच लेना नहीं भूलें।
*
दुपट्टे के सिपंल बॉर्डर वाले सिंपल सूट के ऊपर लिया जा सकता है, साथ में
क्लासिक रिस्ट वॉच और क्लच लें। दुपट्टे को पलाजो पैंट्स के साथ भी कैरी कर
सकती हैं।
* लंहगे को आप प्लेन रॉ सिल्क ब्लाउड या अलग रंग की
चोली के साथ पहन सकती हैं। लंहगे के ऊपर कम कढ़ाई वाला दुपट्टा ओढ़े। कम
गहने पहनें और कंप्लीट लुक के लिए पार्टी क्लच कैरी करें।
गुलकंद बनाना है आसान, स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद
उमस भरे मौसम में मेकअप से ज्यादा दें लिपस्टिक पर ध्यान, करती है आकर्षण बढ़ाने का काम
इस तरह से करें अपने घर की खाद्य सामग्री को संग्रहित, नहीं पड़ेंगे कीट व कीटाणु
Daily Horoscope