नई दिल्ली। भाई बहन के रिश्ते पर आधारित खुशियों के त्योहार राखी के दिन आप
चटक रंग वाले परिधान पहनें या आप चाहे तो अपनी शादी की ड्रेस भी पहन सकती
है। मेकअप आर्टिस्ट आशमीन मुंजाल और फैशन डिजाइनर अनुराधा रमन ने ग्लैमरस व
स्टाइलिश लुक पाने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :- ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
* राखी के दिन आप चटक व भडक़ीले रंग जैसे रॉयल ब्लू, पैरट ग्रीन, गहरे मरून, लाल और गहरे गुलाबी रंग के परिधान पहन सकती हैं।
*
ब्लिंग या चमकीले कुर्ती के साथ आप चूड़ीदार पहन सकती हैं और बांधनी
दुपट्टा ले सकती हैं, हल्के मेकअप के साथ कानों में बड़े झुमके पहन सकती
हैं।
* फ्यूजन (भारतीय-पश्चिमी) लुक के लिए ब्लिंग टॉप के साथ आप
प्रिंटेड सिल्क स्कर्ट पहन सकती हैं, या चाहें तो दुपट्टा भी ले सकती हैं।
*
परंपरागत परिधान के साथ वेस्टर्न लुक के लिए आप इकत का लंबा गाउन और
मंगलापुरी ड्रेस आजमा सकती हैं, इसके साथ झुमका और रस्टिक सिल्वर नेकपीस
पहनें।
* ब्राइडल ड्रेस में कुछ आसान से बदलाव के साथ आप इसे फिर से पहन सकती हैं :-
सास-ससुर में भी होना चाहिए बदलाव, तभी मिलती है परिवार को मजबूती
ब्लू सिटी के रूप में अपनी अलग पहचान रखता है लोकप्रिय पर्यटन स्थल जोधपुर
How should women plan their finances to deal with a medical emergency?
Daily Horoscope