यह बात सच है कि हमें खुद के घर में जो सुकून और शांति मिलती है, वो किसी और जगह मिल ही नहीं सकती है। घर चाहे कैसा भी क्यों ना हो। ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर बाकी सभी घरों से अलग और खास हो। आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप कम बजट में आसानी से होम डेकोर कर अपने घर को नया लुक दे सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घर में सबसे जरूरी वो है दीवारें होती है क्योकि दीवारों से ही घर का लुक आता हैं। घर में घर की वॉल्स को सजाने के लिए ये ज़रूरी नहीं कि आप उसके लिए पहले लाखों का बजट बनाएं, फिर कोई प्लान। कुछ यूनीक तरीकों से भी आप दीवारों को कम पैसे में सजा सकती हैं और अपने कमरों को शाही लुक दे सकती हैं।
फ्रेम के साथ प्रयोग...
दीवार को सजाने के लिए ये ज़रूरी नहीं कि आप कोई महंगी सी पेंटिंग ख़रीद कर लाएं और दीवार पर लगा दें। अपने मनपसंद डिजाइन के साथ मार्केट में मिलने वाले पोस्टर को भी आप फ्रेम करवाकर टांग सकती हैं या फिर परिवार के साथ वाली फोटोज़ का कोलाज़ बनवाकर उसे फ्रेम करवा सकती हैं। यदि आर्टिस्टिक हैं तो अपने हाथ से पेंटिंग बनाकर घर की दीवारों पर सजा सकती हैं।
वॉल स्टिकर्स...
रैसिपी: पनीर में सर्वाधिक पसंदीदा सब्जी है पनीर कोफ्ता
गर्मी से मिलेगी राहत और रखेंगे कूल यह समर ड्रिंक्स
वैवाहिक रिश्तों में नहीं लेना चाहिए झूठ का सहारा, ताउम्र होता है दु:ख
Daily Horoscope