— राजेश कुमार भगताणी ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्ष 2022 बीतने को है और वर्ष 2023 का आगमन होने को है। ऐसे में कई लोग अभी से ही घूमने का प्लान बना चुके होंगे। कोई शिमला पहुंचने वाला होगा तो कोई कुल्लू-मनाली, कोई असम तो कोई पंजाब, कोई उत्तराखण्ड तो कोई बिहार, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी अनोखी जगह दोस्तों के साथ न्यू ईयर पर घूमना चाहते हैं तो फिर आपको हिमाचल प्रदेश के कसौली तहसील स्थित कस्बे धर्मपुर को घूमने का प्लान बनाना चाहिए। यकीनन धर्मपुर की हसीन वादियों में घूमने के बाद किसी और स्थान को भूल जाएंगे। धर्मपुर भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलन जिले की कसौली तहसील में स्थित एक गाँव है। यह यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल कालका शिमला रेलवे का एक स्टेशन है और चंडीगढ़-शिमला राजमार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 5) पर भी एक पड़ाव है।
सरसों का साग, मक्के की रोटी और छाछ, पौष्टिकता से भरपूर आहार, एक बार जरूर ले स्वाद
शाम को नहीं पीनी चाहिए चाय, जानिये क्यों
What is IVF Process?
Daily Horoscope