मुलाकात के वक्त बरतें यह सावधानियाँ ये भी पढ़ें - व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं
1.
किसी के यहाँ जाएँ या कोई मिलने आए, तब मास्क पहन कर रखें। साथ ही
मेहमानों से ऐसा करने के लिए कहें। हाथ मिलाने, गले लगाने की आदत को टालें।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमस्कार करके स्वागत करें।
2. घर के सदस्य,
मेहमानों और मुलाकातियों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर का उपयोग करवाएं।
छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग, लंबी बीमारी, लंबे समय से बीमार
लोगों के पास जाने से बचें।
3. उन लोगों व परिवारों से दूर रहने का
प्रयास करें जो होम आइसोलेट/होम क्वारेंटाइन हों। हो सकता है उन व्यक्तियों
को आपका यह व्यवहार उचित न लगें लेकिन उनकी व स्वयं की सुरक्षा के लिए यह
कदम उठाना बेहद जरूरी है। उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ही शुभकामनाएँ
दें। शुभकामनाओं के साथ मास्क, सैनिटाइजर या पल्स ऑक्सीमीटर बतौर उपहार
उन्हें कोरियर के जरिये भिजवा सकते हैं।
त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है सरसों का तेल, देर से आता है बुढ़ापा
Buy Jewellery Gifts for Her This Valentine: A Complete Guide
ऊबाउ न हो जिन्दगी, रोमांस रहे बरकरार, कुछ ऐसा करें
Daily Horoscope