पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का पराठा स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। लौकी के गुणों के बारे में तो हम सभी जानते हैं। ये बेहद हल्की होने के साथ ही कई बीमारियों में बेहद लाभकारी होती है। लौकी वजन घटाने में भी मदद करती है। लौकी का पराठा भी गुणों से भरपूर होता है। लौकी के पराठे की खासियत है कि इसे आप चाहें तो ब्रेकफास्ट, लंच या फिर डिनर किसी भी वक्त बनाकर खा सकते हैं। आमतौर पर बच्चे लौकी खाने से कतराते हैं लेकिन अगर उनके सामने लौकी का पराठा बनाकर परोस दिया जाए तो वे इसे काफी चाव से खाते हैं। आप भी अगर लौकी का पराठा पसंद करते हैं और इस रेसिपी को घर पर बनाना चाहते हैं तो हम आपको लौकी का पराठा बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप थोड़े से वक्त में ही इसे बना सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लौकी पराठा बनाने के लिए सामग्री
लौकी - 1
आटा - 2 कटोरी
प्याज - 1
लाल मिर्च पाउडर - 1 टी स्पून
धनिया पाउडर - 1 टी स्पून
जीरा - 1 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती कटी - 2 टेबलस्पून
तेल - जरूरत के मुताबिक
नमक - स्वादानुसार
लौकी का पराठा बनाने की विधि
सबसे पहले लौकी को लें और उसके छिलके उतार लें। इसके बाद किसनी की मदद से लौकी को कद्दूकस कर एक बर्तन में रख दें। अब प्याज के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें कद्दूकस लौकी और बारीक प्याज के टुकड़े डालकर दोनों को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, जीरा, धनिया पाउडर और कटी हरी धनिया पत्ती डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण में आटा डालें और सारी सामग्री के साथ आटे को अच्छी तरह से मिला दें। इसके बाद कुछ देर के लिए मिश्रण को अलग रख दें।
अब पराठे का मिश्रण लें और उसे एक बार और गूंथ लें। इसके बाद आटे की लोइयां तैयार कर लें। अब एक लोई लें और उसे गोलाकार या तिकोना बेल लें। इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन/तवा लेकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने रख दें। तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों तरफ फैला दें। जब तवा गर्म हो जाए तो उसमें बेला हुआ पराठा डाल दें और सेकें। 20 सेकंड बाद पराठा पलट दें और दूसरी ओर चम्मच की मदद से तेल लगा दें। पराठे को दोनों ओर से सुनहरा होने तक सेक लें। इसके बाद एक प्लेट में उतार लें। इसी तरह एक-एक कर सारी लोइयों से लौकी के पराठे तैयार कर लें। अब टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ लौकी का पराठा सर्व करें।
उमस भरे मौसम में मेकअप से ज्यादा दें लिपस्टिक पर ध्यान, करती है आकर्षण बढ़ाने का काम
इस तरह से करें अपने घर की खाद्य सामग्री को संग्रहित, नहीं पड़ेंगे कीट व कीटाणु
इन घरेलू उपायों से पाएँ डेंगू के मच्छरों से मुक्ति, मच्छर विहीन होगा घर
Daily Horoscope