• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फायदे के चक्‍कर में पीते हैं छाछ, तो जान लें क‍िन्‍हें करना चाह‍िए परहेज, वरना हाथ लगेगा नुकसान

If you drink buttermilk for benefits, then know what you should avoid, otherwise you will suffer loss - Home Remedies in Hindi

वर्षा के मौसम की शुरूआत और बारिश के बाद मौसम बदल जाता हैं शरीर को हल्की हल्की गर्मी महसूस होती रहती है,इस दौरान सेहत का कुछ ज्‍यादा ही ख्‍याल रखना होता है। आपकाे हरी सब्‍ज‍ियों और रसीले फलों को डाइट में शाम‍िल करने की सलाह दी जाती है।ये आपकी बॉडी को ठंडा भी रखते हैं। साथ ही आपके शरीर को पूरा पोषण भी म‍िल जाता है। दरअसल, हर कोई अलग-अलग तरीके अपनाता है।वहीं आधे से ज्‍यादा लोग दही का सेवन भी करते हैं। दरअसल, दही में मौजूद अच्‍छे बैक्‍टीर‍िया पेट को ठंडा रखने में मददगार होते हैं। दही से भी कई तरह की चीजें बनाई जा सकती हैं, जैसे लस्‍सी या छाछ। आज हम छाछ की बात करेंगे। छाछ में कई जरूरी व‍िटाम‍िन्‍स और म‍िनरल्‍स पाए जाते हैं। इसके अलावा इनमें मौजूद कैल्शियम, पोटैश‍ियम और फास्फोरस आपकी सेहत को जबरदस्‍त फायदे पहुंचाते हैं। हालांक‍ि कई बार लोग जानकारी न होने पर फायदे के चक्‍कर में अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। जी हां, आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि छाछ क‍िसे नहीं पीना चाह‍िए। आइए जानते हैं - लैक्टोज इनटॉलेरेंस, अगर आप लैक्टोज इनटॉलेरेंस से परेशान हैं ताे आपको छाछ पीने से परहेज करना चाह‍िए। दरअसल, छाछ भी दूध से बना होता है और लैक्टोज इनटॉलेरेंस से पीड़ि‍त लोगों को दूध हजम नहीं होता है। ऐसे में छाछ में मौजूद लैक्टोज से डाइजेशन ब‍िगड़ सकता है।
एक्जिमा-
अगर आपको एक्जिमा है तो छाछ पीने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। छाछ में मौजूद एसिड और अन्य तत्व स्किन से जुड़ी द‍िक्‍कतों को बढ़ा सकते हैं। इससे आपको स्‍क‍िन पर जलन हो सकती है। साथ ही खुजली और लाल‍पन का सामना करना पड़ सकता है।
फीवर,
छाछ की तासीर ठंडी हाेती है। ऐसे में अगर आपको बुखार, सर्दी-खांसी या जुकाम है तो छाछ के सेवन से बचना चाह‍िए। गले में खराश होने पर भी इससे बचने की सलाह दी जाती है। इससे आपकी द‍िक्‍कतें और भी बढ़ सकती हैं।
किडनी ड‍िजीज,
अगर आपको क‍िडनी से जुड़ी कोई बीमारी है तो भूल से भी छाछ न पि‍एं। इसमें मौजूद पोटैश‍ियम और फॉस्‍फोरस बीमारी को और बढ़ा सकते हैं।
द‍िल के मरीज,
दिल से जुड़ी बीमारियों से पीड़ि‍त लोगों को भी भूल से छाछ नहीं पीना चाह‍िए। इसमें मौजूद सैचुरेटेड फैट की अध‍िक मात्रा कोलेस्ट्रॉल लेवल को बिगाड़ सकती है। इसलि‍ए जिन लोगों का कोलेस्ट्रॉल लेवल पहले से बढ़ा होता है, उन्‍हें इससे बचने की सलाह दी जाती है।

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
डा पीयूष त्रिवेदी आयुर्वेद विशेषज्ञ जयपुर ।
9828011871.

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If you drink buttermilk for benefits, then know what you should avoid, otherwise you will suffer loss
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr piyush trivedi ayurveda specialist jaipur\r\n
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved